यूपी के युवाओं का पुलिस, सेना, एयरफोर्स में नौकरी का सपना टूट रहा है। एक ऐसी बीमारी उनके आड़े आ रही है, जिससे वो फिजिकल टेस्ट में फेल हो रहे हैं। ये बीमारी है स्तन ग्रंथि बढ़ने की। ऐसे युवाओं को इसकी वजह से रिजेक्ट कर दिया जाता है। लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में हर सप्ताह एक-दो केस ऐसे आ रहे हैं, जिनमें युवा इससे निजात पाने के लिए सर्जरी करा रहे हैं। क्या सचमुच ये बीमारी है? इसे मेडिकल की भाषा में क्या कहा जाता है? किस उम्र तक के मरीजों में ये पाई जाती है? इसका इलाज क्या है। इन सभी सवालों के जवाब भास्कर एक्सप्लेनर में पढ़िए… सवाल: पुरुषों की स्तन ग्रंथि बढ़ना, मेडिकल की भाषा में क्या है? जवाब: केजीएमयू के प्लास्टिक सर्जन प्रो. विजय कुमार के अनुसार, पुरुष स्तन ग्रंथि का आकार बढ़ जाता है। इसे मेल ब्रेस्ट या मैन बूब्स या गाइनेकोमैस्टिया (Gynecomastia) कहा जाता है। इसका पहला स्टेज 14 साल की उम्र में होता है। जो 19-20 उम्र होते-होते खुद ही ठीक हो जाता है। हालांकि 40 साल तक की उम्र में ऐसा कभी भी हो सकता है। सवाल: पुरुषों का क्यों बढ़ रहा ब्रेस्ट साइज? जवाब: प्रो. विजय कुमार बताते हैं- जब पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन यानी मेल हार्मोन का लेवल घट जाता है, तो शरीर में फीमेल हार्मोन एस्ट्रोजेन बढ़ने लगता है। ऐसे हालात में पुरुषों में ब्रेस्ट के आकार में बदलाव होने लगता है। इसके अलावा, मारिजुआना या स्टेरॉयड का सेवन भी इस समस्या का कारण बन सकता है। जो लोग अधिक मात्रा में अल्कोहल पीते हैं, उनमें भी यह परेशानी देखने को मिलती है। सवाल: क्या गाइनेकोमैस्टिया से कैंसर का खतरा है? जवाब: नहीं, बिल्कुल नहीं। केजीएमयू की प्लास्टिक सर्जन संध्या पांडेय के मुताबिक, ज्यादातर मामलों में कैंसर का खतरा नहीं है। लेकिन, कुछ रेयर कंडीशन में पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर भी हो सकता है। खासतौर पर जब ब्रेस्ट में कठोर, दर्दरहित गांठ हो, जो समय के साथ बढ़ रही हो। या फिर निप्पल से खून या तरल पदार्थ का रिसाव हो। या एक तरफ का ब्रेस्ट अचानक असामान्य रूप से बढ़ जाए। हालांकि ये बहुत रेयर है। सवाल: किन दवाओं या आदतों से गाइनेकोमैस्टिया हो सकता है? जवाब: प्रो. विजय कुमार बताते हैं, गाइनेकोमैस्टिया कई बार हार्मोनल बदलाव के अलावा कुछ दवाओं और लाइफस्टाइल की वजह से भी हो सकता है… सवाल: क्या हार्मोन असंतुलन ही इसका मुख्य कारण है? जवाब: डॉ. संध्या पांडेय बताती हैं- अधिकतर मामलों में इसका कारण हार्मोनल असंतुलन हो सकता है। लेकिन, मेन कारण यही है ये नहीं कह सकते। क्योंकि ये कई बार आइडियोपैथिक यानी क्यों हुआ, कैसे हुआ, क्या कारण है, ये जवाब नहीं मिल पाते। हमारे पास कई ऐसे केस आते हैं, जिनमें ये देखने को मिलता है कि हार्मोन का बैलेंस एकदम ठीक है। इसके बावजूद ये समस्या देखने को मिल रही है। जिस वजह से पुरुषों को कई बार शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। सवाल: इससे बचने के क्या उपाय हैं? जवाब: एक्सपर्ट की मानें, तो बच्चों में इसके लक्षण नजर आने पर उनके खानपान का खास ध्यान रखना चाहिए। बच्चों को जंक फूड्स न दें। कई मामलों में बच्चों में छोटी उम्र में मेल ब्रेस्ट की समस्या होती है, जो एक समय के बाद खुद खत्म हो जाती है। लेकिन, अगर समस्या बनी रहे तो एक्सपर्ट की सलाह लें। अगर आपकी उम्र है और आपको नौकरी में इसकी वजह से दिक्कत या पब्लिक प्लेस में शर्मिंदगी महसूस हो रही है। तो डॉक्टर्स वेजर या थर्मी ब्रेस्ट ट्रीटमेंट की सलाह भी दे सकते हैं। इससे इस समस्या को जड़ से खत्म किया जा सकता है। ————————– ये खबर भी पढ़ें… घर डूबा तो गांव के बाहर तंबू लगाकर रहने लगे, प्रशासन की 2 पूड़ियों से भर रहे पेट; अधिकारी बोलीं- जैसा आदेश, वैसी व्यवस्था फतेहपुर में गांव के करीब 1 हजार लोग तंबू बनाकर रह रहे हैं। बच्चों के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। नौजवान काम पर जाने के बजाय परिवार को बाढ़ से सुरक्षित करने में लगे हैं। प्रशासन की तरफ से व्यवस्था की गई है, लेकिन वह सीमित है। पढ़िए पूरी खबर…
यूपी में महिला जैसे स्तन वाले पुरुष करा रहे सर्जरी:पुलिस-सेना की नौकरी का सपना टूट रहा, जानिए क्या है बीमारी?
