श्रावस्ती में भीषण सड़क हादसे में मासूम समेत 4 लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली से जुड़ी मिक्सर ने बाइक सवार 5 लोगों को कुचल दिया। हादसा हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के रहमतू गांव के पास की है। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को हॉस्पिटल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने मां-बाप और दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया। ट्रैक्टर ड्राइवर और बाइक सवार एक बच्चे को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। दोनों की हालत गंभीर है।
सोमवार को पति-पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ बाइक से शंकरपुर से नवाबगंज की ओर जा रहे थे। रहमतू गांव के पास ट्रैक्टर- ट्राली ने टक्कर मार दी। सभी लोग सड़क पर गिर गए। ट्रैक्टर सबको कुचलते हुए अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ट्रैक्टर का ड्राइवर भी घायल हो गया। तस्वीरें देखिए…. खबर लगातार अपडेट हो रही है…
श्रावस्ती में मां-बाप, बेटे समेत 4 की मौत:ट्रैक्टर-मिक्सर ने बाइक सवार पांच लोगों को कुचला, ड्राइवर और एक बच्चा घायल
