30 साल के सिपाही को हार्टअटैक, 10 मिनट में मौत:लखनऊ में खुद बाइक चलाकर अस्पताल पहुंचा, दवा लेने के बाद गई जान

30 साल के सिपाही को हार्टअटैक, 10 मिनट में मौत:लखनऊ में खुद बाइक चलाकर अस्पताल पहुंचा, दवा लेने के बाद गई जान

लखनऊ में मंगलवार को 30 साल के एक सिपाही की हार्ट अटैक से मौत हो गई। सिपाही की माल-रहीमाबाद थाने के डायल 112 में तैनाती थी। सिपाही को सुबह सीने में तेज दर्द महसूस हुआ। उन्हें लगा कि गैस होगी। इस पर खुद बाइक चलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचे। वहां डॉक्टर चंद्रप्रभा ने इलाज किया। लेकिन, 10 मिनट बाद ही सिपाही की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। परिवार को सूचित किया गया है। घटना मंगलवार सुबह 6-7 बजे के बीच माल-रहीमाबाद में हुई। मृतक की पहचान सिपाही दीपक कुमार के रूप में हुई है। अचानक सीने में दर्द उठा
दीपक कुमार माल में किराए के मकान में रहते थे। साथी पुलिसवालों के मुताबिक, दीपक को कभी ऐसी कोई समस्या नहीं थी। मंगलवार सुबह सीने में अचानक तेज दर्द उठा था। जब दर्द शांत नहीं हुआ तो दीपक अकेले सीएचसी पहुंचे। डॉक्टर ने अकेले आने का कारण पूछा। किसी परिजन या साथी को बुलाने के लिए कहा। इस पर दीपक ने कहा, सुबह-सुबह कौन आएगा? दवा दे दीजिए। अगले 10 मिनट में दीपक की सांसें थम गईं। पुलिस अधिकारी पहुंचे, परिजनों को दी गई सूचना सीएचसी से दीपक कुमार की मौत की जानकारी माल थाने में दी गई। इस पर सहायक पुलिस आयुक्त मलिहाबाद सुजीत कुमार दुबे, इंस्पेक्टर नवाब अहमद और डायल-112 प्रभारी धर्मेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। दीपक कुमार मूल रूप से पीएनटी कॉलोनी, शाहगंज थाना शाहगंज जिला आगरा के रहने वाले थे। पुलिस ने उनके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। दीपक 2019 बैच के सिपाही थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर सिपाही की मौत का सही कारण पता चलेगा। फिलहाल, माना जा रहा है कि हार्ट अटैक से सिपाही की मौत हुई है। लड़की वाले देखने आने वाले थे मृतक भाई राहुल ने बताया कि दीपक को लड़की वाले देखने आने वाले थे। उसके पहले ही यह हादसा हो गया। पिता चंद्र प्रकाश की मौत हो चुकी है। मां सावित्री के साथ छोटा भाई राहुल रहता है। घर का सारा जिम्मा दीपक के पास था। बहन की शादी हो चुकी है। अब 4 स्लाइड से समझिए हार्ट अटैक के कारण, लक्षण और बचाव? दुनिया भर में हार्ट डिजीज से हर साल होतीं 2 करोड़ मौतें वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन के मुताबिक, पूरी दुनिया में हार्ट से जुड़ी समस्याओं के कारण हर साल तकरीबन 2 करोड़ से अधिक लोगों की मौत होती है। इसका मतलब है कि हर 1.5 सेकेंड पर एक व्यक्ति हार्ट से जुड़ी बीमारियों के कारण मर रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, हार्ट से जुड़ी समस्याएं दुनिया भर में मौत का सबसे बड़ा कारण हैं। वर्ष 2019 में इससे करीब 1.79 करोड़ लोगों की मौत हुई। इनमें से 85% मौतें हार्ट अटैक और स्ट्रोक के कारण हुई थीं। जर्नल ऑफ अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन में पब्लिश स्टडी के मुताबिक, वर्ष 2016 में भारत में हार्ट डिजीज से पीड़ित लोगों की संख्या 5.4 करोड़ थी। ये आंकड़ा साल दर साल बढ़ रहा है। ————– यह खबर भी पढ़िए… लखनऊ में ब्रिगेडियर की मां घर में मृत मिलीं:फोन नहीं उठा तो बेटे ने रिश्तेदार को बताया, पुलिस ने दरवाजा तोड़कर पूजा घर से निकाला शव लखनऊ में एक ब्रिगेडियर की 85 वर्षीय मां घर के अंदर मृत मिलीं। वह घर में अकेली रहती थीं। ब्रिगेडियर बेटे की तैनाती बेंगलुरु में है। उन्होंने मां को फोन किया। कई बार ट्राई करने के बावजूद जब मां का फोन नहीं उठा तो उन्होंने अपने रिश्तेदार को फोन…पूरी खबर पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *