मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने ट्रेन में यात्रियों से छिनतई और मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। उसके पास से दो चोरी का मोबाइल बरामद किया गया है। निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर निरीक्षक मनीष कुमार के नेतृत्व में जंक्शन से गुजरने वाली गाड़ियों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान स्टेशन पर गाड़ी संख्या 11123 (बरौनी-ग्वालियर मेल) आक रूकी। ट्रेन के रुकते ही एक आदमी भागने लगा। मौके पर मौजूद टीम ने खदेड़कर उसे पकड़ा। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी पूछताछ में अपनी पहचान पूर्वी चंपारण जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र निवासी प्रभु साह(56) बताया। भागने के संबंध में कोई ठोस जवाब नहीं दे सका। तलाशी के दौरान उसके पास से स्क्रीन टच और कीपैड मोबाइल मिला। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि दोनों मोबाइल यात्रियों के हैं। ट्रेन में चोरी किया था। इस संबंध में रेल थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पूछताछ में गिरोह के कई सदस्यों के बारे में जानकारी मिली है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है। कई मामलों के खुलासे होने की उम्मीद है।
मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर चोर गिरफ्तार:ट्रेन में यात्रियों का सामान चुराता था, 2 मोबाइल बरामद; गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी
