पटना के कोतवाली इलाके से तीन गांजा तस्कर पकड़े गए हैं। इनके पास से 8 किलो गांजा बरामद हुए हैं। SSP के सेल की टीम को सूचना मिली थी कि पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन इलाके में गांजा की खरीद बिक्री हो रही है। सूचना के आधार पर जब छापेमारी की गई तो एक गुमटी से लगभग 8 किलों गांजा मिले। वहीं पकड़े गए तस्करों का नाम वकील राय, फिरोज और बबलू कुमार है। राघोपुर से कनेक्शन छापेमारी में यह भी जानकारी मिली है कि स्टेशन के आस-पास इस गुमटी से गांजा लेने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। इससे पहले भी कई बार इस गुमटी से गांजा खरीद-बिक्री का स्टिंग ऑपरेशन भी हो चुका है। वहीं जब भी स्टिंग ऑपरेशन होता था, तस्कर सावधान हो जाते थे। कुछ दिनों के लिए अपनी गुमटी बंद कर देते थे। फिर मामला शांत होते ही गांजा की खरीद-बिक्री शुरू हो जाती थी। सूत्रों की माने तो इस गैंग का मुख्य कनेक्शन राघोपुर दियारा इलाके से जुड़ा है। पुलिस के वेशभूषा में तस्करी पुलिस का कहना है कि फिरोज पुलिस के वेशभूषा में आस-पास के तस्करों को डराता धमकाता था और खुद तस्करी करता था। जब भी दूसरे छोटे मोटे तस्कर इससे उलझते थे, उन्हें पकड़वा देता था। फिलहाल तीनों से कोतवाली थाने में पूछताछ जारी है।
पटना में 8 किलो गांजा के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार:लंबे समय से पटना जंक्शन से सटे गुमटी में चल रहा था कारोबार, राघोपुर दियारा इलाके से जुड़ा है कनेक्शन
