3 हजार शिक्षकों की वेतन वृद्धि पर रोक, चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान

3 हजार शिक्षकों की वेतन वृद्धि पर रोक, चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने रांची जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) बादल राज के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शिक्षकों ने वार्षिक वेतनवृद्धि के लिए प्रथम श्रेणी दंडाधिकारी का शपथ पत्र देने से इंकार कर दिया है और इसके विरोध में आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। संघ का आरोप है कि डीएसई हिंदी टिप्पण परीक्षा को बेवजह आधार बनाकर लगभग तीन हजार शिक्षकों की वेतनवृद्धि जुलाई से ही रोके हुए हैं, जिससे शिक्षकों में गुस्सा है। जिला शिक्षा अधीक्षक के आदेश के विरोध में प्राथमिक शिक्षकों ने चरणबद्ध आंदोलन करने का ऐलान किया है। संघ ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी जायज मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो पहले तीन चरण के बाद आंदोलन के अगले चरण की घोषणा की जाएगी। बैठक में अनूप केशरी, राकेश कुमार, संतोष कुमार, सलीम सहाय, कृष्ण शर्मा, गोवर्धन महतो, रिपु दमन बेदिया, भीम सिंह मुंडा समेत कई अन्य शिक्षक नेता मौजूद थे। मुख्य प्रवक्ता बोले: शिक्षक परीक्षा से मुक्त संघ के मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने कहा कि डीएसई बादल राज की कार्यशैली स्थापित नियमों के खिलाफ है। उन्होंने बताया कि हिंदी टिप्पण परीक्षा से शिक्षक पहले से ही मुक्त हैं, फिर भी डीएसई इसे आधार बनाकर शिक्षकों को परेशान कर रहे हैं। तीन हजार शिक्षकों को अपनी नौकरी छोड़कर मजिस्ट्रेट कार्यालय के चक्कर लगाने पर मजबूर किया जा रहा है, जो बिल्कुल अस्वीकार्य है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शिक्षक किसी भी हाल में शपथ पत्र नहीं देंगे। शिक्षकों का 3 चरण में आंदोलन पहला चरण: 5 सितंबर, यानी शिक्षक दिवस के दिन दोपहर 1 बजे कचहरी स्थित शिक्षा परिसर में शिक्षक डीएसई बादल राज के आदेश पत्र की प्रति जलाएंगे। दूसरा चरण: 8 सितंबर से सभी प्राथमिक और मध्य विद्यालय के शिक्षक विरोध स्वरूप काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे। तीसरा चरण: 20 सितंबर को कचहरी स्थित शिक्षा परिसर में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *