कार में शराब पार्टी करते लड़कों ने महिला को कुचला:मध्य प्रदेश से 4 दोस्त आए थे पटना, नशे में पलटा दी गाड़ी; एक पकड़ाया और 3 फरार

कार में शराब पार्टी करते लड़कों ने महिला को कुचला:मध्य प्रदेश से 4 दोस्त आए थे पटना, नशे में पलटा दी गाड़ी; एक पकड़ाया और 3 फरार

पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के गेट नंबर 5 के पास एक बेकाबू गाड़ी ने सड़क किनारे बैठी महिला को कुचल दिया। गाड़ी में 4 से 5 की संख्या में युवक मौजूद थे। कार के अंदर ही बैठकर सभी शराब पार्टी कर रहे थे। तभी रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से हाई स्पीड में गाड़ी आई और पलट गई। गाड़ी पलटने के बाद अंदर मौजूद युवक निकलकर भागने लगे।, जिसमें से एक पकड़ा गया है। फिलहाल पूछताछ चल रही है। वृद्ध महिला को पुलिस की मदद से PMCH भेजा गया है। महिला की स्थिति नाजुक है। देखें घटनास्थल की कुछ तस्वीरें… एमपी से पटना आए थे सभी युवक गांधी मैदान एडिशनल SHO परितोष कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक का नाम विशाल भदौरिया है। कार में 4 युवक सवार थे। सभी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। विशाल ने पूछताछ में बताया है कि आज ही पटना आए थे। कार के अंदर शराब पार्टी कर रहे थे। इनके तीन साथी फिलहाल फरार हैं, जिनका नाम निखिल कुशवाहा, संजू भदौरिया, आशीष भदौरिया है। तीनों पढ़ाई करते हैं। अभी पूछताछ जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *