मधेपुरा में चावल लोड करते समय मजदूर की मौत:ट्रक से गिरने से गर्दन की हड्डी टूटी, आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम

मधेपुरा में चावल लोड करते समय मजदूर की मौत:ट्रक से गिरने से गर्दन की हड्डी टूटी, आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम
Share Now

मधेपुरा के मुरलीगंज स्थित बाजार समिति गोदाम संख्या आठ में मंगलवार को ट्रक पर चावल लोड कर रहे एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान वार्ड संख्या-11 निवासी सूर्यदेव पासवान के बेटे पप्पू पासवान (27) के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पप्पू पासवान चावल का बोरा लेकर ट्रक पर चढ़ रहा था, तभी ट्रक के ऊपर लगे लोहे की रॉड से सिर टकरा गया। संतुलन बिगड़ने के कारण वह बोरे सहित गर्दन के बल नीचे गिर पड़े। गर्दन पर बोरे का भारी वजन पड़ने से वे गंभीर रूप से घायल हो गया। साथी मजदूरों द्वारा तत्काल मुरलीगंज CHC ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 550 बोरे चावल ट्रक पर करना था लोड साथी मजदूरों प्रमोद पासवान, मनोज पासवान, सचिन पासवान, किशन कुमार और जय कुमार ने बताया कि गोदाम से लगभग 550 बोरे चावल ट्रक पर लोड किए जा रहा था। सभी मजदूर ₹3.50 प्रति बोरा की दर से काम कर रहे थे। मजदूरों का यह भी कहना है कि उनमें से किसी का लेबर कार्ड नहीं बना है, जिससे सरकारी योजनाओं या सुरक्षा का लाभ नहीं मिल पाता। अधिकारी और कर्मचारी गोदाम बंद कर फरार घटना के बाद गोदाम में मौजूद अधिकारी और कर्मचारी गोदाम बंद कर फरार हो गए। इससे आक्रोशित ग्रामीणों और मजदूरों ने शव को एनएच-107 पर गौशाला चौक के समीप रखकर सड़क जाम कर दिया। मुआवजे की मांग को लेकर लगभग एक घंटे तक आवागमन पूरी तरह बाधित रहा, जिससे सहरसा और पूर्णिया की ओर जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। मौके पर पहुंचे अधिकारी सूचना पर मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार, अंचलाधिकारी किसलय कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कुमारी शैलजा मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाकर जाम हटवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मृतक के परिजनों को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *