परमहंस आश्रम पर गुरु पूर्णिमा की तैयारी, चरण रज पाने को देश भर से उमड़ेंगे लाखों शिष्य

परमहंस आश्रम पर गुरु पूर्णिमा की तैयारी, चरण रज पाने को देश भर से उमड़ेंगे लाखों शिष्य

मीरजापुर, 26 जून (हि.स.)। चुनार क्षेत्र के सक्तेशगढ़ स्थित परम हंस आश्रम में आगामी 10 जुलाई को आयोजित होने वाले गुरु पूर्णिमा महोत्सव की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं। आश्रम के व्यवस्थापक वरिष्ठ संत नारद महाराज ने बताया कि इस वर्ष देशभर से लगभग 8 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है।

राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए आश्रम प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था की जा रही है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

आश्रम के उत्तर से बाबा सिद्धनाथ की दरी तक प्रकाश व्यवस्था की गई है। वहीं, प्रशासन की ओर से जगह-जगह बैरिकेडिंग की जाएगी, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके।

गुरु पूर्णिमा के दिन लाखों श्रद्धालु स्वामी अड़गड़ानंद महाराज के दर्शन के लिए सुबह से ही लंबी कतारों में खड़े रहते हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाते हैं और पुलिस बल मुस्तैदी से तैनात रहता है।

इस अवसर पर गुरु अडगडानंद महाराज का प्रवचन , भंडारा एवं सत्संग के साथ ही आध्यात्मिक आयोजन और रात्रि तक चलने वाले कार्यक्रम विशेष रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *