सरकारी आवास में लिपिक का शव मिलने से मचा हड़कंप

ड्रग्स के नशे में कपल ने मचाया उत्पात, ठोक डालीं कई कारें; ऐसे किया गया गिरफ्तार…
Share Now

सरकारी आवास में लिपिक का शव मिलने से मचा हड़कंप

जिला न्यायालय में लिपिक के पद पर थे तैनातहमीरपुर, 12 फरवरी (हि.स.)। बुधवार को देर शाम जिला न्यायालय में लिपिक पद पर तैनात अधेड़ का शव उसके आवास में मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस में रखा दिया है। साथ ही मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी है।

प्रयागराज के मूल निवासी शकील अहमद (56) जिले में जिला न्यायालय में लिपिक पद पर तैनात थे। वह सिविल सर्जन बंगले के पास सरकारी आवास में अकेले रहते थे। बुधवार को देर शाम उनका शव घर के अंदर पड़ा मिला। पड़ोसियों ने बताया कि दो दिनों से वह दिखाई नहीं दिए थे और न ही न्यायालय ड्यूटी करने गए थे। उन्होंने कालोनी की मरम्मत के लिए कहा था। जिस पर बुधवार को दोपहर बाद कर्मी मरम्मत करने के लिए घर पहुंचे तो अंदर से दरवाजा बंद होने पर जानकारी की। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। साथ ही पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी है। सदर कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौत कैसे हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।

—————


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *