तमाड़ थाना क्षेत्र के उलीडीह स्थित परासी चौक के पास से प्रमिला देवी का शव बरामद होने के 3 दिन बाद ही पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम दानिश कुरैशी और मो. साउद काजी है। दानिश लोअर बजार थाना क्षेत्र स्थित कांटाटोली का रहने वाला है जबकि साउद काजी पुरूलिया के झादला स्थित हुसैनडीह का रहने वाला है। साउद काजी आरोपी दानिश के पिता नशीम कुरैशी का चालक है। नशीम के कहने पर ही दोनों ने प्रमिला देवी की गला घोंटकर हत्या कर दी। ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि प्रमिला देवी के पति का देहांत 15 साल पहले हो चुका है। इसके बाद प्रमिला का कांटाटोली निवासी नशीम कुरैशी के साथ प्रेम संबंध चल रहा था। प्रमिला अक्सर अपना घर चलाने के लिए कांटाटोली स्थित प्रेमी नशीम के घर पहुंचकर पैसे की मांग करती थी। इसकी वजह से नशीम का प|ी व बच्चों के साथ विवाद होता था। कुछ महीने पहले नशीम ने एक बार में 3 लाख लेकर पीछा छोड़ने की बात कही। शुरूआत में वह मान गई लेकिन कुछ दिनों बाद ही उसका डिमांड बढ़ने लगा। ऐसे में नशीम ने अपनी पत्नी सायरा खातून के साथ मिलकर प्रमिला के हत्या का प्लान बना दी। हत्याकांड का अंजाम देने का जिम्मा अपने बेटे दानिश व ड्राइवर साउद काजी को दी। 24 अगस्त की शाम जैसे ही प्रमिला देवी पैसा मांगने के लिए कांटाटोली स्थित नशीम के घर पहुंची, तय प्लानिंग के अनुसार दानिश व साउद काजी उसे अपनी कार में बैठाया। इस दौरान दानिश ने कार में ही प्रमिला देवी की गला घोंटकर हत्या कर दी। परासी चौक के पास शव को सड़क किनारे फेंक दिया और ऊपर से कार चढ़ाते हुए पार हो गया ताकि देखने के बाद ऐसा लगे कि महिला की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है। ग्रामीण एसपी ने यह भी बताया कि हत्या की पूरी प्लानिंग करने के बाद नशीम व उसकी प|ी सायरा खातून हज करने के लिए सऊदी अरब चली गई है। फिलहाल वह दोनों वापस नहीं लौटा है। दोनों आरोपी वापस लौटते हैं, गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। मालूम हो कि मृतक की बेटी करीना देवी ने 25 अगस्त को तमाड़ थाने में लिखित आवेदन देकर अपनी मां के गायब होने की जानकारी देते हुए बताया था कि उनका फोन भी बंद बता रहा है। पुलिस ने जांच शुरू की तो हत्याकांड का खुलासा हुआ। नशीम कुरैशी पहले भी 2 बार जा चुका है जेल पत्नी सायरा खातून के साथ हज करने सऊदी अरब गए कांड के सूत्रधार नशीम कुरैशी का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है। वह पेशे से पशु तस्कर है। पशु तस्करी करते हुए पकड़े जाने के बाद पुलिस पहले भी 2 बार उसे जेल भेज चुकी है। पहली बार उसे वर्ष 2019 में अड़की थाने से जेल भेजा गया था जबकि दूसरी बार लोअर बाजार थाने की पुलिस ने वर्ष 2023 में उसे पशु तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दी थी। पशु तस्करी के इस खेल में उसका बेटा दानिश भी पूरा साथ देता था। दोनों बार पिता के साथ बेटा दानिश को भी पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजी थी। चालक को सैलरी बढ़ाने का दिया था लालच पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार चालक मो. साउद काजी ने बताया है कि वह पिछले कई वर्षों से नशीम कुरैशी का चालक के रूप में काम करता है। हज पर जाने से पहले अपने बेटे दानिश को प्रमिला के हत्या का जिम्मा दिया था। इसके एवज में नशीम ने सैलरी में 5 हजार रुपए की बढ़ोतरी करने का आश्वासन दिया था।
प्रेमिका की हत्या का प्लान बना पत्नी के साथ गया हज, बेटा-चालक ने महिला का गला घोंटकर मार डाला
