डीएम ने कुंदरकी चिकित्सा प्रभारी का वेतन रोका
मुरादाबाद, 17 फरवरी (हि.स.)। मुरादाबाद जनपद के थाना कुंदरकी क्षेत्र में बीते दिनों झोलाछाप के अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत के बाद जिला अधिकारी अनुज सिंह ने सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से नाराजगी जताई है। झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई में देरी के कारण कुंदरकी चिकित्सा प्रभारी डॉ. सौरभ बरतरिया का वेतन रोक दिया गया है।
जिलाधिकारी अनुज सिंह ने सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह व स्वास्थ्य महकमे के अन्य अधिकारियों के साथ हुई बैठक में कहा कि दो दिन का अल्टीमेटम देने के बाद भी सिर्फ दो झोलाछापों के अस्पताल सील किए गए हैं। जबकि कुंदरकी में तमाम झोलाछाप बिना पंजीकरण के अस्पताल व नर्सिंग होम चला रहे हैं। इस पर कार्रवाई में तेजीलाई जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे मामलों में अस्पताल संचालकों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा लगाई जाएगी। इसके लिए पुलिस के अधिकारियों से समन्वय किया जा रहा है।