लखनऊ में ऑटो पार्ट्स की दुकान में भीषण आग लग गई। आग की लपटें करीब 50 फीट ऊपर तक उठीं। लपटों को देखकर स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी। फायर बिग्रेड ने 5 गाड़ियों की मदद से 2 घंटे में आग पर काबू पाया। घटना गोसाईगंज कस्बे में रविवार रात करीब 12:50 बजे हुई। फायर बिग्रेड की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शार्ट सर्किट से आग लगी। आग से कोई जनहानि नहीं हुई। करीब 1 करोड़ रुपए का सामान जलकर राख हो गया है। पढ़िए पूरी खबर झांसी में फौजी को पीटने वाले हिस्ट्रीशीटर का एनकाउंटर;पुलिस ने पैर में गोली मारी, बेटे ने सरेंडर किया, पिता पर दर्ज हैं 20 केस झांसी में फौजी को पीटने वाले हिस्ट्रीशीटर का पुलिस ने रविवार देर रात एनकाउंटर कर दिया। उसके पैर में गोली लगी है। जबकि, हिस्ट्रीशीटर के बेटे ने सरेंडर कर दिया। एक माह पहले दोनों ने रिटायर्ट फौजी काे बुरी तरह पीटा था। तब से पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी। रविवार रात को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की तो पिता ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। काउंटर अटैक में उसे गोली लगी है। पुलिस ने घायल को मेडिकल कॉलेज में एडमिट करवाया है। मुठभेड़ सदर थाना क्षेत्र में भगवंतपुरा गांव के पास हुई है। पढ़िए पूरी खबर मेरठ में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत; बेटे की हालत गंभीर, गुस्साई भीड़ ने सड़क पर लगाया जाम मेरठ के मलियाना पुल के पास रविवार को सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ करते हुए हंगामा कर दिया और कुछ देर तक जाम भी लगाया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। बसंत कुंज निवासी सुरेश कुमारी अपने बेटे विनीत के साथ दवाई लेकर घर लौट रही थीं। हादसे में सुरेश कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गईं और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनका बेटा विनीत हादसे में बाल-बाल बच गया। पढ़िए पूरी खबर
यूपी की बड़ी खबरें:लखनऊ में ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी आग; 50 फीट तक उठीं लपटें, फायर ब्रिगेड ने काबू पाया
