फर्रुखाबाद में एक शोहदे ने शादीशुदा महिला पर पेट्रोल छिड़ककर उसे जिंदा दिया। महिला दवा लेने जा रही थी, तभी रास्ते में युवक ने अपने पांच साथियों के साथ उसे घेर लिया। उसपर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। महिला जलने लगी तो उसे छोड़कर भाग गए। जली हालत में खुद निजी अस्पताल पहुंची। जहां से उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। लोहिया में गंभीर हालत को देख सैफई रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान बीती रात महिला ने दम तोड़ दिया। वारदात शहर कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुर स्कूल के पीछे 6 सितंबर को हुई। महिला का पति दिल्ली में जॉब करता है। पुलिस ने पिता की तहरीर पर आरोपी दीपक सहित 5 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद ससुराल वालों को सौंप दिया गया है। शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। महिला के पति, 11 साल और 8 साल के बेटे का रो रोकर बुरा हाल है। पूरा मामला पढ़िए दरअसल, जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव झिझुकी निवासी निशा (33) की शादी वर्ष 2013 में मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव जिला पुर निवासी अमित चौहान के साथ हुई थी। अमित चौहान दिल्ली में जॉब करते हैं। जबकि निशा फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के नेकपुर में किराए के मकान में अपनी 11 वर्षीय और 8 वर्षीय बेटों के साथ रहती थी। पिता बोले- डॉक्टर ने कॉल करके बताया था गांव झिझुकी निवासी निशा के पिता बलराम सिंह ने बताया- 6 सितंबर को मेरी बेटी निशा फर्रुखाबाद से दवाई लेने के लिए गई थी। वहां रास्ते में उसके साथ ये वारदात हुई। जिला अस्पताल के डॉक्टर धीरेंद्र सिंह चौहान ने कॉल कर सूचना दी कि आपकी बेटी जली अवस्था में आई है। सूचना पर मैं भागकर अस्पताल पहुंचा, जहां मेरी बेटी निशा पूरी तरह जली हुई हालत में थी। वो तड़प रही थी। तड़पते हुए उसने बताया कि कुंदन गणेशपुर स्कूल के पीछे नगला जैतपुर के रहने वाले दीपक ने 5 लोगों के साथ मुझे घेर लिया। वो अपने साथ बोतल में पेट्रोल लेकर आया था। वहीं, पेट्रोल छिड़ककर उसने आग लगा दी। शोर मचाने पर लोगों ने आग बुझाई तो मैं किसी तरह खुद स्कूटी चलाकर निजी अस्पताल पहुंची। पिता ने बताया कि सैफई में बेटी ने दम तोड़ दिया। डॉक्टर बोले- महिला स्कूटी चलाकर खुद पहुंची थी द सर्च अस्पताल के डॉ संजय सिंह चौहान ने बताया- महिला खुद ही स्कूटी से मेरे अस्पताल में आई थी। वो बुरी तरह से जली हुई थी। उसकी बॉडी का दो तिहाई हिस्सा झुलसा हुआ था। मैंने ही उसके नंबर से उनके पिता को कॉल करके सूचना दी थी। तब उनके पिता आए थे। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थाना इंचार्ज राजेश राय ने बताया- तहरीर के आधार पर दीपक सहित 5 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैं। आरोपियों को जल्द ही पकड़ा जाएगा। ये खबर भी पढ़ें लालकिला परिसर से डेढ़ करोड़ के कलश चुराने वाला अरेस्ट:दिल्ली पुलिस ने हापुड़ से पकड़ा; जैन समारोह से पुजारी की भेष चुराया था दिल्ली के लाल किला परिसर से डेढ़ करोड़ रुपए के दो स्वर्ण कलश चुराने वाला आरोपी यूपी के हापुड़ से गिरफ्तार हुआ है। रविवार रात दिल्ली पुलिस की टीम ने आरोपी के घर पर दबिश दी और उसे पकड़कर दिल्ली ले गई। आरोपी की पहचान असौड़ा गांव निवासी भूषण वर्मा के रूप में हुई है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, भूषण वर्मा कलश चुराने का एक्सपर्ट है। सालभर पहले उसने दिल्ली के लाल मंदिर और फिर अशोक विहार के मंदिर से कलश चुराया था। उस पर 5 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं। कलश बरामद करने की कार्रवाई चल रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। पूरी खबर पढ़ें
महिला को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया:फर्रुखाबाद में शोहदे ने 5 युवकों के साथ वारदात की, डॉक्टर बोले- खुद स्कूटी से आई थी
