कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची-पटना मुख्य मार्ग एनएच-20 स्थित कोडरमा घाटी के बन्दरचुआं के पास सोमवार सुबह यात्रियों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में सभी यात्री सुरक्षित रहे। जानकारी के अनुसार श्री लक्ष्मी नामक यात्री बस (संख्या WB 79 A 8266) कोलकाता से वजीरगंज (बिहार) की ओर जा रही थी। हाईवा ने पीछे से मारी टक्कर इसी दौरान घाटी के बन्दरचुआं के पास बस ने सामने चल रही एक हाईवा में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में बस चालक और उपचालक को हल्की चोटें आईं, जबकि यात्रियों को किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं लगी। यात्रियों को दूसरी गाड़ी से भेजा गया सूचना पाकर कोडरमा थाना की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और बस को सड़क किनारे लगवाया, जिससे जाम की स्थिति न बने। इसके बाद यात्रियों ने अपना सामान निकालकर दूसरे वाहनों से गंतव्य की ओर भेजा गया। वहीं बस पर लदे सामान को दूसरे वाहन में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है।
कोडरमा घाटी में बस और हाईवा की टक्कर:कोलकाता से वजीरगंज जा रही थी बस, अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त, यात्री सुरक्षित
