जमुई में शनिवार को एक शराब तस्करी का आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया। बटिया पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी अयनुल खान को न्यायालय में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था। बोधवन तालाब के पास आरोपी ने एसआई नंदकिशोर पासवान को चकमा देकर भाग निकला। आरोपी अयनुल खान आसनसोल, पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। शुक्रवार को बटिया पुलिस ने एक पिकअप वाहन से 1206 बोतल विदेशी शराब जब्त की थी। इस दौरान वाहन चालक अयनुल खान समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी एसडीपीओ झाझा राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी की तलाश में विशेष टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस की लापरवाही की जांच होगी और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
शराब तस्करी का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार:जमुई में पेशी के दौरान भागा, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही पुलिस
