औरंगाबाद मंडल कारा में बंदी की मौत:स्ट्रेचर पर रखी लाश के हाथ में लगी रही हथकड़ी, 4 दिन पहले शराब के साथ पकड़ा था

औरंगाबाद मंडल कारा में बंदी की मौत:स्ट्रेचर पर रखी लाश के हाथ में लगी रही हथकड़ी, 4 दिन पहले शराब के साथ पकड़ा था

औरंगाबाद में मंडल कारा में बंद एक बंदी की शनिवार सुबह अस्पताल में मौत हो गई। बंदी की तड़के सुबह तबीयत बिगड़ी थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए जेल प्रशासन ने औरंगाबाद सदर अस्पताल में एडमिट कराया। बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान बंदी की मौत हो गई। फिलहाल, बंदी को क्या हेल्थ इश्यू था और उसकी मौत किस वजह से हुई है, ये क्लियर नहीं है। बंदी की अस्पताल में मौत के बाद एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि उसकी लाश स्ट्रेचर पर पड़ी है और उसके हाथ में हथकड़ी लगी हुई है। मृतक की पहचान 37 साल के धर्मेंद्र राम के रूप में हुई है, जो बारुण थाना क्षेत्र के उर्दीना गांव का रहने वाला था। औरंगाबाद सदर अस्पताल में मौजूद परिजन के अनुसार, उत्पाद विभाग की टीम ने 6 लीटर शराब के साथ चार दिन पहले धर्मेंद्र राम को गिरफ्तार किया था। ‘ दिल्ली में रहता था धर्मेंद्र, 15 दिन पहले औरंगाबाद आया था मृतक धर्मेंद्र की पत्नी के मुताबिक, उसका पति काम के सिलसिले में दिल्ली रहता था। 15 दिन पहले दिल्ली से औरंगाबाद आया था। चार दिन पहले उसे एक्साइज डिपार्टमेंट ने शराब के साथ पकड़ा था। धर्मेंद्र दो बच्चों का पिता है। उसे एक बेटी और एक बेटा है। गुरुवार को धर्मेंद्र राम को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से कोर्ट की ओर से उसे मंडल कारा में भेजा गया था। आज सुबह अस्पताल में एडमिट कराए जाने और इलाज के कुछ देर बाद डॉक्टरों ने धर्मेंद्र राम को मृत घोषित कर दिया। बंदी की मौत के बाद जेल प्रशासन की ओर से उसके परिजन को जानकारी दी गई। पत्नी बोली- पति से मिलने एक्साइज डिपार्टमेंट ऑफिस गई थी, मिलने नहीं दिया था सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी सदर अस्पताल पहुंची और शव से लिपटकर रोने लगी। मृतका की पत्नी संजू देवी ने बताया कि पकड़े जाने के बाद अपने पति से मिलने उत्पाद विभाग कार्यालय में पड़रावा गई थी। जहां पुलिस ने मुझे अपने पति से मिलने नहीं दिया। आज सुबह जेल प्रशासन की ओर से मुझे कॉल कर जानकारी दी गई कि आपके पति की तबीयत बिगड़ गई थी। अस्पताल में इलाज के दौरान धर्मेंद्र की मौत हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *