जहानाबाद में एक सरकारी शिक्षिका द्वारा बंद समर्थकों के साथ किए गए व्यवहार का मामला सामने आया है। राज्य संपोषित विद्यालय में प्रतिस्थापित शिक्षिका दीप्ति रानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पत्र संख्या 1988 दिनांक 4.8.25 के माध्यम से शिक्षिका से स्पष्टीकरण मांगा है। वायरल वीडियो में शिक्षिका बंद समर्थकों के साथ अभद्र व्यवहार करती हुई दिख रही हैं। उन पर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने का आरोप है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपने पत्र में कहा है कि यह व्यवहार न केवल सरकारी सेवक के लिए अनुचित है, बल्कि शिक्षक समूह की प्रतिष्ठा को भी नुकसान पहुंचाता है। यह लोक सेवा अधिनियम का उल्लंघन है। शिक्षिका को 24 घंटे के भीतर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया है। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि जवाब न देने की स्थिति में यह माना जाएगा कि उनके पास कोई स्पष्टीकरण नहीं है। ऐसी स्थिति में सरकारी नियमों के अनुसार विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
जहानाबाद में शिक्षिका अभद्र व्यवहार करने पर एक्शन:बिहार बंद के समर्थकों से आपत्तिजनक भाषा के आरोप में 24 घंटे में जवाब देने का निर्देश
