मधुबनी जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के बलहा गांव में पुल के पास शुक्रवार सुबह एक युवक का शव मिला। मृतक की पहचान बलहा गांव के 35 वर्षीय मो महताब के रूप में हुई। घटनास्थल से पुलिस को एक आईडी कार्ड और चप्पल मिली। सूचना मिलते ही बिस्फी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार और इंस्पेक्टर नीरज कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया। एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। बेनीपट्टी एसडीपीओ अमित कुमार ने घटनास्थल का दौरा कर जांच की। उन्होंने बताया कि बेनीपट्टी सर्किल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक का पत्नी से विवाद चल रहा था। दोनों के बीच कोर्ट में केस भी चल रहा था। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चलेगा। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
बलहा पुल के पास युवक का शव मिला:पत्नी से विवाद की बात सामने आई, पुलिस मामले की जांच में जुटी
