कटिहार में ईद मिलादुन्नबी पर निकली जुलूसे मोहम्मदी:तिरंगा लेकर युवाओं ने लगाए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे, सभी रास्तों पर पुलिस तैनात

कटिहार में ईद मिलादुन्नबी पर निकली जुलूसे मोहम्मदी:तिरंगा लेकर युवाओं ने लगाए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे, सभी रास्तों पर पुलिस तैनात

कटिहार में जिला सीरत कमिटी ने शुक्रवार को पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस पर जुलूसे मोहम्मदी निकाला। जुलूस डीएस कॉलेज से शुरू हुआ। यह महमूद चौक, हरिगंज चौक, दौलतराम चौक, पानी टंकी चौक से होते हुए नगर भवन पहुंचा। शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों से हजारों लोगों ने जुलूस में हिस्सा लिया। युवाओं ने तिरंगा लेकर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। जुलूस के दौरान पूरे शहर में इस्लामिक नारे गूंजते रहे। जिला अधिकारी, SP और SDM का जताया आभार जिला सीरत कमिटी के अध्यक्ष मौलाना हसन और सचिव मौलाना मुख्तार आलम ने कहा कि जुलूस शांतिपूर्ण रहा। उन्होंने जिला अधिकारी मनेश कुमार मीणा, SP शिखर चौधरी और SDM का आभार जताया। सभी प्रमुख मार्गों पर पुलिस बल तैनात कार्यक्रम की सफलता में सीरत कमिटी के संरक्षक मंडल के मो. जाहिद, फैज आलम मुन्ना, नौशाद आलम, अरमान मंजर राणा और हबीबुर्रहमान का योगदान रहा। प्रशासन ने सुरक्षा के लिए शहर के सभी प्रमुख मार्गों पर पुलिस बल तैनात किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *