इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से गिर कर मुंशी की मौत:समस्तीपुर में बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपए छीने, पकड़ने के बाद हुई थी मारपीट

इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से गिर कर मुंशी की मौत:समस्तीपुर में बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपए छीने, पकड़ने के बाद हुई थी मारपीट

समस्तीपुर में जयनगर से पटना जा रही 15549 इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में बदमाशों ने एक व्यक्ति का मोबाइल और पैसा छीन लिया। घटना को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों को जब मुंशी ने पकड़ने का प्रयास किया, तो बदमाशों के साथ उनकी झड़प हो गई। बदमाशों ने उन्हें पीछे से धक्का दे दिया। जिससे वह ट्रेन के नीचे गिर गए। बाद में उपचार के दौरान उनकी सदर अस्पताल में मौत हो गई। मृतक कोर्ट के मुंशी की पहचान मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के सकरा वाजिद गांव के राजेंद्र प्रसाद ठाकुर के बेटे पप्पू कुमार (47) के रूप में की गई है। वह समस्तीपुर शहर के आदर्श नगर में किराए के मकान में रहते थे। कोर्ट में मुंशी का काम करते थे। बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपए छीने थे ग्रामीण कुंदन कुमार तिवारी ने बताया कि वो सुबह घरेलू काम से जयनगर पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस ढोली जा रहे थे। इसी दौरान चलती ट्रेन में भोला टॉकीज से ठीक पहले बदमाशों ने उनके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। उनसे मोबाइल और पास में रखा करीब डेढ़ लाख रुपए छीन लिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश ट्रेन से उतरने लगे, तो पप्पू ने बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया। इसी दौरान बदमाशों के साथी ने पीछे से पप्पू को धक्का दे दिया, जिसे पप्पू ट्रेन के नीचे जा गिरे। बाद में स्थानीय लोगों ने उन्हें रेलवे ट्रैक से उठा कर सदर अस्पताल लाया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। बाद में परिवार के लोगों को घटना की जानकारी मिली। घटना की सूचना मिलते ही रेल पुलिस भी सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद भोला टॉकीज तक ट्रेन की स्पीड काफी कम होती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है लोगों ने बताया कि पप्पू कोर्ट में मुंशी गिरी का काम करने के अलावा निजी काम भी किया करते थे। पप्पू की मौत की सूचना मिलते ही पारिवारिक सदस्यों के बीच कोहरा मच गया। रेल थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर बीपी आलोक ने बताया कि वह मुख्यालय से बाहर हैं । उन्हें सूचना मिली है की ट्रेन से गिरने के कारण एक यात्री की मौत हुई है। परिवार के लोगों के आरोपी की जांच की जाएगी । पुलिस पदाधिकारी को टीम को मौके पर भेजा गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *