नालंदा जिले के हिलसा में खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। जहां जमीन विवाद में रविवार की देर रात को भाई ने भाई को मौत पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया। पूरा मामला चिकसौरा थाना क्षेत्र के चन्दर बिगहा गांव का है। मृतक की पहचान बिंदा प्रसाद (56) के रूप में हुई है। वह स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद के पुत्र थे। लोगों ने बताया कि बिंदा प्रसाद और उनके भाई विनेशरी यादव के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। पीट-पीट कर की हत्या इसी बीच रविवार की देर रात दोनों भाइयों के बीच बहस शुरू हो गई। धीरे-धीरे यह बहस विवाद में बदल गई और विनेशरी यादव ने बिंदा प्रसाद की पिटाई कर दी। इस हमले में मौके पर ही बिंदा प्रसाद की मौत हो गई। आवेदन मिलने पर होगी कार्रवाई चिकसौरा थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल भेजा गया। सोमवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने बताया कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएग1
नालंदा में जमीन विवाद में खूनी संघर्ष:भाई ने भाई को पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट, पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव; आरोपी गिरफ्तार
