धनबाद के बाघमारा स्थित बीसीसीएल कतरास क्षेत्र के रामकनाली में शुक्रवार को भू धंसान से बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में कई घर जमीन में समा गए हैं। छह मवेशी भी जमीन में धंस गए। हादसे में करीब छह जमीन में धंस गए। ग्रामीणों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घायलों को खींचकर बाहर निकाला। इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। अम्बे आउटसोर्सिंग परिसर में घटना वहीं, एमपीएल आउटसोर्सिंग कंपनी की सर्विस वैन भी गहरी खाई में गिर गई है। बीसीसीएल की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है। पोकलेन मशीन की मदद से वैन को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई है। घटना अम्बे आउटसोर्सिंग परिसर में हुई है। स्थानीय लोगों ने बीसीसीएल प्रबंधन पर अवैध खनन स्थलों की भराई न करने का आरोप लगाया है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
धनबाद के कतरास में भू धंसान से कई घर जमींदोज:बीसीसीएल क्षेत्र में हादसा, मवेशी और लोग जमीन में धंसे; सर्विस वैन भी गिरी
