गया में बिहार ट्रक ऑनर एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बिहार के सभी जिलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। एसोसिएशन ने सरकार के समक्ष सात प्रमुख मांगें रखी हैं। एसोसिएशन की मांगों में तीन प्रतिशत टैक्स वृद्धि को रोकना शामिल है। परमिट में 20 हजार रुपए का निर्धारित अर्थदंड को दमनकारी बताया गया है। नई खनन नीति 2024 में संशोधन की मांग की गई है। संगठन ने पुलिस की ओर से ट्रक मालिकों को जांच के दौरान की जाने वाली परेशानी का मुद्दा उठाया है। टोल प्लाजा पर अनुचित वसूली और नए परमिट के लिए 2500 रुपए की मांग पर भी आपत्ति जताई है। ई-चालान प्रणाली में व्याप्त खामियों को भी मुद्दा बनाया गया है। केवल अपने समर्थकों को ही वोट देंगे एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो वे वोट बहिष्कार करेंगे। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि वे केवल अपने समर्थकों को ही वोट देंगे। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भानु शेखर प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष योगेंद्र यादव, अशोक चौधरी, लल्लू बाबू और गया जिला अध्यक्ष मनजीत कुमार समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।
बिहार ट्रक मालिक एसोसिएशन की चेतावनी:सात सूत्री मांगें नहीं मानी तो वोट बहिष्कार, अवैध वसूली के खिलाफ उठाई आवाज
