जहानाबाद जिले के जमालपुर गांव में एक घरेलू विवाद ने खतरनाक मोड़ ले लिया। 24 वर्षीय सूरज कुमार ने घर में हुए मामूली विवाद के बाद चूहे की दवा खा ली। परिवार को तब पता चला जब बिगड़ी तबीयत परिजनों ने बताया कि विवाद के बाद सूरज अचानक कमरे में चला गया। कुछ देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। जब परिवार वाले पास पहुंचे तो कमरे में चूहे की दवा की पुड़िया पड़ी मिली। इसके बाद सभी को स्थिति की गंभीरता का एहसास हुआ। समय रहते अस्पताल पहुंचाया गया परिवार ने आनन-फानन में सूरज को जहानाबाद सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तत्काल इलाज शुरू किया। चिकित्सकों ने बताया कि सूरज की हालत अब स्थिर है और वह खतरे से बाहर है।
जहानाबाद में घरेलू विवाद में सुसाइड की कोशिश:24 साल के युवक ने चूहे की दवा खाई, सदर अस्पताल में भर्ती
