पंचायत सरकार भवन निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल का आरोप:मधेपुरा में ग्रामीणों की शिकायत पर JE ने दिया सीमेंट बदलने का आदेश

पंचायत सरकार भवन निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल का आरोप:मधेपुरा में ग्रामीणों की शिकायत पर JE ने दिया सीमेंट बदलने का आदेश

मधेपुरा के सदर प्रखंड के तुलसीबारी राजपुर मलिया पंचायत में बन रहे पंचायत सरकार भवन निर्माण में अनियमितता का आरोप लगा है। बुधवार को ग्रामीण जब निर्माण स्थल पर पहुंचे तो उन्होंने संवेदक पर घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। “हम कोई पैसा नहीं मांग रहे, बस काम सही चाहिए” ग्रामीण प्रवीण कुमार और अन्य लोगों ने बताया कि निर्माण कार्य मानक के अनुरूप नहीं हो रहा। सीमेंट, बालू और गिट्टी निम्न गुणवत्ता की लगाई जा रही है। जब ग्रामीणों ने ठेकेदार से सही ढंग से काम करने की बात कही तो वह उलझ गया और कहा कि “आप रोकने वाले कौन होते हैं?”। ग्रामीणों का कहना है कि वे किसी प्रकार का लाभ नहीं चाहते, बस चाहते हैं कि भवन की गुणवत्ता सही हो। जेई ने दी चेतावनी, सीमेंट बदलने का आदेश शिकायत के बाद विभागीय जेई अविनाश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि निर्माण सामग्री की जांच कराई जाती है और उसी आधार पर काम आगे बढ़ेगा। सीमेंट की गुणवत्ता पर सवाल उठने के बाद ठेकेदार को पीपीसी सीमेंट की जगह पीएससी सीमेंट से कार्य कराने का निर्देश दिया गया है। 2.78 करोड़ की लागत से बन रहा भवन गौरतलब है कि पंचायत सरकार भवन का निर्माण 2.78 करोड़ रुपए की लागत से कराया जा रहा है। कार्य की शुरुआत 13 अगस्त 2024 को हुई थी और इसे 12 अक्टूबर 2025 तक पूरा करना है। संवेदक रजनीश कुमार हैं और कार्यकारी एजेंसी स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल मधेपुरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *