नेपाल में सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ Gen- Z यानी 18 से 30 साल के युवाओं ने संसद भवन परिसर को घेर लिया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पानी की बौछार की। साथ ही आंसू गैस, रबर बुलेट और गोलियां चलाईं। इस गोलीबारी में 20 लोग मारे गए हैं, 400 से ज्यादा घायल हैं। प्रदर्शनकारियों ने संसद के गेट नंबर 1 और 2 पर कब्जा कर लिया। ये प्रदर्शन देश के कई हिस्सों में फैल गए हैं। Gen Z वह पीढ़ी है जो 1997 से 2012 के बीच पैदा हुई है। इन्हें डिजिटल जेनरेशन भी कहा जाता है, क्योंकि ये मोबाइल, इंटरनेट और सोशल मीडिया के दौर में बड़े हुए हैं। तस्वीरों में नेपाल के युवाओं का प्रदर्शन… सोमवार सुबह संसद भवन के बाहर पहुंचे प्रदर्शनकारी संसद भवन परिसर में दाखिल हुए युवा प्रदर्शन में स्कूल यूनिफॉर्म में पहुंचे छात्र-छात्राएं ———————————– नेपाल विरोध प्रदर्शन से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… नेपाल में 18 मौतों के बाद सोशल मीडिया फिर शुरू:बैन-भ्रष्टाचार के खिलाफ युवा सुबह संसद में घुसे थे; सेना की फायरिंग में 200 घायल नेपाल में सुबह से जारी विरोध प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया फिर से शुरू कर दिया गया। इस प्रदर्शन में अब तक18 लोगों की मौत हुई, जबकि 200 से ज्यादा घायल हो गए। इस प्रदर्शन की अगुआई Gen- Z यानी 18 से 30 साल के युवाओं ने की। पूरी खबर यहां पढ़ें…
नेपाली संसद की दीवार फांदकर घुसे प्रदर्शनकारी, PHOTOS:पुलिस ने पानी की बौछार की, आंसू गैस छोड़ी, गोलियां चलाईं; Gen-Z को नहीं रोक पाए
