शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड की संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनी कुमार वर्मा को धनबाद में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल रघुबर दास ने नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया। इस समारोह में भारत के 18 राज्य से पुरस्कार विजेता पहुंचे हुए थे। यूथ ब्रिगेड के संस्थापक सोनी कुमार वर्मा ने बताया कि यह नेशनल अवॉर्ड शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड से जुड़े हजारों सदस्य और गयाजी के सभी नागरिक को समर्पित है जिन्होंने 2010 से शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड से जुड़कर नि:शुल्क 14000 लोगों को रक्त देकर जान बचाई है और यह सेवा अभी तक निरंतर जारी है। रक्तदान जागरूकता अभियान से जोड़ने का कार्यक्रम जारी साथ ही साथ गयाजी जिला के सभी 24 प्रखंड के नागरिक को शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड का रक्तदान जागरूकता अभियान से जोड़ने का कार्यक्रम नियमित जारी है। जो कि भविष्य में अपने परिवार और समाज के सबसे पहले रक्तदान के लिए तैयार रहेंगे और लोगों की जान बचाएंगे। धनबाद के इस आयोजन समिति के रवि सिंह, रवि शेखर जी मौजूद रहे।
15 साल में 14000 लोगों को किया ब्लड डोनेट:शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड की अध्यक्ष को मिला राष्ट्रीय सम्मान, कहा- सेवा जारी रहेगी
