गया जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक प्रसाद भारती ने एनडीए की ओर से आयोजित बिहार बंद को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि एनडीए अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए बंद का आह्वान कर रहा है। भारती ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी कभी भी प्रधानमंत्री का अपमान नहीं करती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए न केवल प्रधानमंत्री बल्कि पूरा देश अनमोल रतन है। उन्होंने एनडीए नेताओं पर राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव के खिलाफ अनुचित टिप्पणियां करने का आरोप लगाया। एनडीए सरकार डरी हुई है प्रवक्ता ने कहा कि एनडीए सरकार डरी हुई है क्योंकि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में यूपीए का समर्थन बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि जनता महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से परेशान है। भारती ने माताजी के नाम पर की जा रही राजनीति को एनडीए का पुराना हथकंडा बताया। उन्होंने दावा किया कि आने वाला बंद पूरी तरह विफल होगा। गया जिला कांग्रेस कमेटी का मानना है कि बिहार की जनता लोकतंत्र की ताकत दिखाते हुए एनडीए को उचित जवाब देगी।
बंद का आह्वान विफलताओं को छुपाने की कोशिश:कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ने कहा- राहुल-तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद के खिलाफ हुई अनुचित टिप्पणियां
