सुपौल में गाड़ी में फंसकर दबने से ड्राइवर की मौत:जामुन पेड़ से शराब लदी स्कॉर्पियो की टक्कर, गेट तोड़कर डेड बॉडी बाहर निकाला

सुपौल में गाड़ी में फंसकर दबने से ड्राइवर की मौत:जामुन पेड़ से शराब लदी स्कॉर्पियो की टक्कर, गेट तोड़कर डेड बॉडी बाहर निकाला

सुपौल के मरौना थाना क्षेत्र स्थित मधेपुर-भालुआही रोड पर असंतुलित होकर शराब से लदी एक स्कॉर्पियो की सड़क किनारे जामुन पेड़ से टक्कर हो गई। इस हादसे में स्टेयरिंग सीट पर फंसकर दबने से घटनास्थल पर ही ड्राइवर की मौत हो गई। मृतक की पहचान मधुबनी के घोघरडीहा थाना क्षेत्र स्थित किसनीपट्टी वार्ड 7 निवासी स्व. ललित यादव का इकलौता बेटा रामप्रवेश कुमार यादव (24) के रूप में हुई। सूचना पर मरौना थाना परिसर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मरौना थानाध्यक्ष राजू कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने तकरीबन 6 घंटे बाद काफी मशक्कत कर स्कॉर्पियो के दरवाजे को तोड़कर ड्राइवर के डेड बॉडी को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि मधेपुर की ओर से तेज रफ्तार में शराब लदी गाड़ी आ रही थी, नियंत्रण खोने की वजह से मधुबनी-सुपौल जिला सीमा के पास भालुआही गांव स्थित विश्वकर्मा मंदिर से महज 20 मीटर पहले सड़क किनारे निज जमीन में गड़े पिलर को तोड़ते हुए जामुन पेड़ में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि जामुन पेड़ का आधा हिस्सा टूट कर गाड़ी पर गिर गया और गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। स्कॉर्पियो से शराब ढोते वक्त हादसे का शिकार मरौना थाना पहुंचे मृतक के दोस्त मिथिलेश मंडल ने बताया कि कुछ दिन पहले ही रामप्रवेश को गलत काम में दूसरे को सहयोग नहीं करने की बात कही थी। बीच में उसने गलत काम छोड़ भी दिया था। लेकिन वापस एक शख्स के द्वारा उसे रुपए का प्रलोभन देकर गाड़ी ड्राइवर के रूप में उपयोग करने लगा। स्कॉर्पियो से वह शराब ढोते वक्त हादसा का शिकार हो गया। शव सदर अस्पताल सुपौल भेजने की प्रक्रिया जारी इधर, मरौना थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के मद्देनजर पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। गाड़ी से अधिकांश शराब की बोतलें टूट चुकी है, शेष बोतलों को निकाला जा रहा है। इसके बाद गिनती की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *