मुजफ्फरपुर में बुधवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े चेन छिनतई का विरोध करने पर एयरफोर्स के जवान को गोली मार दी। घायल जवान का नाम अभिषेक सिंह है, जो पारू थाना क्षेत्र के जयमल डुमरी गांव के निवासी हैं। वह फिलहाल ग्वालियर में पदस्थापित हैं और करीब 14 दिन पहले ही छुट्टी पर घर आए थे। 7 जून 2025 को उनकी शादी हुई थी। घटना जैतपुर थाना क्षेत्र की है। अभिषेक सिंह बुधवार को पत्नी के साथ बाइक से मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी पत्नी के गले से चेन छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जिससे अभिषेक घायल हो गए। पिटाई का वीडियो आया सामने घटना के दौरान सैनिक की पत्नी ने हिम्मत दिखाते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर दौड़े और पकड़े गए बदमाश की जमकर पिटाई कर दी। इसका वीडियो भी सामने आया है। बाद में स्थानीय लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ सरैया और जैतपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। घायल सैनिक को बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शादी के बाद पहली बार आया था घर अभिषेक सिंह शादी के बाद पहली बार छुट्टी में घर आए थे। घटना के वक्त वह पत्नी के साथ मंदिर दर्शन को जा रहे थे। वारदात के बाद जैतपुर इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश से पूछताछ शुरू कर दी है और फरार दूसरे आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।
मुजफ्फरपुर में एयरफोर्स के जवान को मारी गोली:स्थानीय लोगों ने आरोपी को पीटा, वीडियो आया सामने; चेन छिनतई का विरोध करने पर फायरिंग
