महाराष्ट्र के नासिक जिले में पुलिस ने 6,000 से ज्यादा जिलेटिन स्टिक और 2,200 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर बरामद किए हैं। इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई सोमवार को सरुल शिवर गांव में की गई। पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर 1 सितंबर को छापेमारी में 6,125 जिलेटिन स्टिक भरे 49 बॉक्स, 2,200 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर और 150 मीटर DF वायर बरामद किए गए। इनकी कीमत करीब ₹95,750 आंकी गई है। जांच में सामने आया कि जिलेटिन स्टिक (अमोनियम नाइट्रेट मिश्रण) और डेटोनेटर आरोपियों के घरों और घरों के पीछे बने टिन शेड्स में लापरवाही से रखे गए थे, जिससे विस्फोट और जान-माल को खतरा हो सकता था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गोरख बाजीराव धागे (34), विकास नवले, ओंकार कैलास नवले (23), दीपक दशरथ क्षीरसागर (32) और गौरव मोहन नवले (32) के रूप में हुई है। आज की बाकी बड़ी खबरें… दिल्ली CM रेखा गुप्ता आज से दोबारा जनसुनवाई शुरू करेंगी; 2 हफ्ते पहले जनसुनवाई में ही हमला हुआ था दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बुधवार को फिर से जन सुनवाई शुरू करेंगी। इस दौरान सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों की तैनाती और चेहरे की पहचान करने वाली प्रणाली से लोगों की जांच सहित सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री जन सेवा सदन में सुबह 8 बजे से 10 बजे तक होगी। 20 अगस्त को राजकोट के शख्स के सीएम पर हमला करने के बाद जनसुनवाई बंद हो गई थी। रेखा की सुरक्षा में सशस्त्र पुलिस बल शामिल होगा, जो सुरक्षा का आंतरिक घेरा बनाएगा। 10 पुलिसकर्मी बाहरी घेरे में रहेंगे। जन सुनवाई सेंटर पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी तथा वहां मौजूद प्रत्येक व्यक्ति की मेटल डिटेक्टर से तलाशी ली जाएगी। मुख्यमंत्री माणिक साहा की मौजूदगी में 200 परिवारों के 610 मतदाता भाजपा में शामिल हुए त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने गोमती जिले के बागमा के किला बाजार में एक कार्यक्रम के दौरान विभिन्न दलों के 200 परिवारों के 610 मतदाताओं का भाजपा में स्वागत किया। साहा ने कहा कि लोगों को यह समझ आ गया है कि भाजपा के बिना राज्य या देश का विकास नहीं हो सकता, क्योंकि माकपा और कांग्रेस ने केवल वोट बैंक की राजनीति के लिए जनजातियों का शोषण किया है।
भास्कर अपडेट्स:महाराष्ट्र के नाशिक में 6 हजार से ज्यादा जिलेटिन स्टिक और 2,200 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर जब्त, 7 गिरफ्तार
