यूपी की बड़ी खबरें-:हरदोई में ई-रिक्शा चालक की धारदार हथियार से हत्या; सिर काटकर सीट पर फेंका

यूपी की बड़ी खबरें-:हरदोई में ई-रिक्शा चालक की धारदार हथियार से हत्या; सिर काटकर सीट पर फेंका

हरदोई में ई-रिक्शा चालक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना पर परिजन व ग्रामीण पहुंचे। हरदोई-बिलग्राम मार्ग पर जाम लगा दिया। विरोध प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस पहुंची। लोगों को समझाया। इसके बाद जाम खुलवाया जा सका। युवक की पहचान अंशुल यादव (25) के रूप में हुई। घटना मंगलवार शाम कोतवाली क्षेत्र के बिलग्राम रोड की है। फोरेंसिक जांच में ई-रिक्शा से दस मीटर दूर सिर की हड्डियों के पांच टुकड़े और एक हाथ का अंगूठा भी मिला है। आशंका जताई जा रही है कि हत्या के समय अंशुल के साथ मौजूद परिचित भी घायल हुआ और अंगूठा उसी का है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पढ़िए पूरी खबर नोएडा में कार एजेंसी में लगी आग; फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने डेढ़ घंटे में काबू पाया, आठ कारें जलीं नोएडा के सेक्टर-63 ए-14 स्थित विपुल मोटर में आग लग गई। मौके पर आठ दमकल की गाड़ियों को भेजा गया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से कोई जनहानि नहीं है। हालांकि, सर्विस सेंटर पर खड़ी करीब 8 कार जलकर राख हो गईं। सीएफओ ने बताया कि रात करीब पौने दो बजे आग लगने की जानकारी मिली, जिसके बाद दमकल की गाड़ियों को भेजा गया। पढ़िए पूरी खबर SC कॉलेजियम ने 26 नामों की संस्तुति की; इलाहाबाद हाईकोर्ट में जज नियुक्त होंगे; 12 वकील, 14 ज्यूडिशियल ऑफिसर बनेंगे जज चीफ जस्टिस आफ इंडिया की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने एक सितंबर को मीटिंग में इलाहाबाद हाईकोर्ट में जज नियुक्त किए जाने के लिए 26 नामों की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजा है। इन 26 नामों में 12 वकीलों तथा 14 ज्यूडिशियल आफिसर के नाम शामिल है। हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में वकालत कर रहे जिन वकीलों के नामों की जज की नियुक्ति के लिए सिफारिश की गई है उनके नाम हैं – विवेक सरन, अदनान अहमद, विवेक कुमार सिंह, गरिमा प्रसाद, सुधांशु चौहान, अवधेश कुमार चौधरी, स्वरूपमा चतुर्वेदी, जेके उपाध्याय, सिद्धार्थ नंदन, कुनाल रवि सिंह, इंद्रजीत शुक्ला तथा सत्यवीर सिंह। इसी प्रकार जिन 14 न्यायिक अधिकारियों के नामों की सुप्रीम कोर्ट ने सिफारिश की है। इनमें- डा. अजय कुमार – द्वितीय, चवन प्रकाश, देवेश चंद्र सावंत, प्रशांत मिश्रा – प्रथम, तरूण सक्सेना, राजीव भारती, पदम नारायण मिश्रा, लक्ष्मी कांत शुक्ला, जय प्रकाश तिवारी, देवेंद्र सिंह- प्रथम, संजीव कुमार, वी आर अग्रवाल, अचल सचदेव तथा बबीता रानी। पढ़िए पूरी खबर प्रयागराज में जूते की दुकान में भीषण आग लगी; नुरुल्ला रोड के दुकानदारों की भीड़ जुटी, फायर ब्रिगेड ने काबू पाया प्रयागराज में मंगलवार आधी रात जूते की दुकान में आग लगने से अफरातफरी मच गई। पुराने शहर के नूरुल्ला रोड स्थित हजमा शूज में रात करीब 12 बजे धुआं निकलने लगा। इससे पहले की बाजार के लोग समझ पाते दुकान से लपटें उठने लगीं। हंगामा मचा तो आसपास के लोग आग बुझाने की कोशिश करने लगे। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दुकान से फैली आग सामने खड़ी बाइकों तक पहुंच गइ। स्थानीय लोगों ने पानी डालना शुरू किया। सूचना पाकर फायर सर्विस की गाड़ी पहुंच गई। भीषण लपटों की वजह से सड़क पर जाम लग गया। पढ़िए पूरी खबर वाराणसी पुलिस ने मुठभेड़ में बदमाश को मारी गोली; मानसिक अस्पताल किनारे जलभराव में गिरे चोर, वाइन शॉप में लगाई थी सेंध वाराणसी की कैंट पुलिस की बुधवार को आधी रात बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। बाइक सवार बदमाश ने पुलिस को देखकर फायर झोंक दिया तो पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई की। हालांकि, तीन राउंड फायरिंग के बीच दरोगा का निशाना सटीक पैर पर लगा। पुलिस की गोली लगते ही बदमाश ढेर हो गया, वहीं दूसरे ने आत्मसमर्पण कर दिया। दौड़कर मौके पर पहुंचे सिपाहियों ने आसपास घेराबंदी करके दोनों को हिरासत में ले लिया, तलाशी ली। बदमाशों के कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद कर लिया। बिना नंबर प्लेट की बाइक भी मिली, जिसके चोरी का होने का संदेह जताया जा रहा है। पढ़िए पूरी खबर कानपुर में चकेरी इंस्पेक्टर और दरोगा समेत 4 पर डकैती की FIR; तोड़फोड़ कर जबरन कब्जा कराया, विरोध पर बरसाई लाठी चकेरी इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला, दरोगा अंकित खटाना के खिलाफ उन्हीं के थाने में डकैती, चोरी, दंगा करने समेत 7 धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। लाल बंगला निवासी महिला ने चकेरी इंस्पेक्टर समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ तोड़फोड़ कर जबरन कब्जा कराने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि मामला हाईकोर्ट में ट्रायल पर होने के बावजूद चकेरी इंस्पेक्टर ने जबरन कब्जा कराया, साथ ही उनके परिजनों के साथ मारपीट कर शांति भंग में चालान भी किया। पीड़िता ने सीएम योगी, मुख्य सचिव, डीजीपी व पुलिस कमिश्नर से शिकायत की थी। पढ़िए पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *