गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र स्थित बसदेवा गांव में महिला के साथ मारपीट और लूटपाट की घटना सामने आई है। पीड़िता अफरीना खातून ने आरोप लगाया है कि गांव के ही चार लोगों ने उनके साथ मारपीट की और उनके कान से सोने की बाली भी छीन लिया। घटना तब हुई जब पीड़िता अफरीना खातून अपने घर में जा रही थीं, तभी पड़ोस में रहने वाली अमीना खातून, आसमा खातून, जैनुद्दीन अंसारी और सलाउद्दीन ने उन्हें रोक दिया। विरोध करने पर चारों ने मिलकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। इसी दौरान उनके कान की सोने की बाली भी लूट ली गई। घटना के बाद पीड़िता ने भोरे थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच पहले से आपसी विवाद चला आ रहा था, जो अब हिंसक रूप ले चुका है। फिलहाल पुलिस गांव में स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
बसदेवा गांव में महिला के साथ मारपीट:सोने की बाली लूटी, चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज
