किशनगंज के अस्पताल रोड स्थित एक प्रसिद्ध ज्वैलरी शोरूम के मालिक जयप्रकाश सुहानिया के साथ 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई है। पुलिस ने मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। घटना 6 अगस्त की है। शोरूम में काम करने वाले कर्मचारी गोविंद के रिश्तेदार अशोक कुमार गुप्ता ने जयप्रकाश को बाजार से कम दाम पर सोना देने का प्रस्ताव रखा। अशोक पहले से सोने का काम करता था और उसका घर बुढ़ीकाली मंदिर के पास लाईन मोहल्ले में है। जयप्रकाश ने अशोक और गोविंद को 20 लाख रुपये दिए। अशोक सोना लाने की बात कहकर गया और कुछ समय बाद सोना लेकर लौटा। जांच में यह सोना नकली निकला। जयप्रकाश ने तुरंत अशोक को फोन किया। अशोक नकली सोना वापस ले गया और सिलीगुड़ी से पैसे लाने की बात कहकर चला गया। इसके बाद अशोक ने न तो पैसे लौटाए और न ही सोना वापस किया। उल्टा वह जयप्रकाश को धमकियां देने लगा। परेशान होकर जयप्रकाश ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ज्वैलरी शोरूम मालिक से 20 लाख की ठगी:किशनगंज में कर्मचारी के रिश्तेदार ने नकली सोना देकर किया फरार, पुलिस जांच शुरू
