पूजा पाल भड़कीं, धमकी देने वाले पर कराई FIR:कहा- उमेश यादव के कमेंट से पाल, धनगर-गडेरिया समेत 6 जातियों को ठेस पहुंचीं

पूजा पाल भड़कीं, धमकी देने वाले पर कराई FIR:कहा- उमेश यादव के कमेंट से पाल, धनगर-गडेरिया समेत 6 जातियों को ठेस पहुंचीं

सपा से बर्खास्त विधायक पूजा पाल पर टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ प्रयागराज में FIR दर्ज हुई है। शनिवार को विधायक की तरफ से उनके वकील ने कर्नलगंज थाने में शिकायत दी कहा- उमेश यादव नाम के शख्स ने ओछी लोकप्रियता के लिए महिला विधायक पर टिप्पणी की। उसके शब्दों से पाल, बघेल, धनगर, गडेरिया और चरवाहा समाज को भी ठेस पहुंची हैं। हम आहत हैं। 14 अगस्त को योगी की तारीफ करने पर सपा ने पूजा पाल को पार्टी से निकाल दिया था। इस पर पूजा पाल ने X पर लिखा- मुझे इलेक्शन की सीट की फिक्र नहीं है। मुझे मेरे पति के हत्यारों का टिकट जहन्नुम के लिए कटने की खुशी है। पूजा के इस ट्वीट पर उमेश यादव नाम के X अकाउंट से लिखा गया- जय हो, आपको ईश्वर सीधा बैकुंठ प्रदान करें। इधर, शनिवार को पूजा पाल ने लखनऊ में सीएम योगी से मुलाकात की। उन्होंने X पर लिखा- मैं फिर से सीएम का धन्यवाद करती हूं। उनके नेतृत्व में गुंडों-माफिया को उनके उचित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है, जो कि अत्यंत आवश्यक है। FIR में क्या लिखवाया, हूबहू पढ़िए
पूजा पाल के वकील श्याम चंद्र पाल ने FIR में कहा- विधायक पूजा पाल को एक्स पर कई बार अपशब्द लिखा गया। इससे चायल विधानसभा सहित तमाम महिलाओं का दिल झकझोर गया। पूजा पाल पर जो टिप्पणी की गई, वह बेहद खराब है। ओछी लोकप्रियता के लिए उमेश यादव ने ऐसा किया है। जो शब्द पूजा पाल पर कहे गए, उससे हम सभी आहत हैं। उसके शब्दों से शेफर्ड, पाल, बघेल, धनगर, गडेरिया और चरवाहा समाज को काफी ठेस पहुंची है। अगर इस प्रकार के लोगों पर कानूनी शिकंजा नहीं कसा जाएगा तो मनोबल बढ़ता रहेगा। उमेश यादव ने अपने शब्दों से समाज को दूषित किया है। इस मामले पर DCP अभिषेक भारती ने बताया- तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। सीएम की तारीफ के 8 घंटे बाद अखिलेश ने निकाला था…
पूजा पाल ने 14 अगस्त को विधानसभा सत्र के दौरान योगी की तारीफ की थी। कहा था- मैंने अपना पति खोया है। सब जानते हैं कि मेरे पति की हत्या कैसे हुई और किसने की? मैं सीएम को धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने मुझे न्याय दिलाया। मेरी बात तब सुनी, जब किसी ने नहीं सुनी। मुख्यमंत्री ने प्रयागराज में मुझ जैसी कई महिलाओं को न्याय दिलाया और अपराधियों को दंड दिया। जीरो टॉलरेंस जैसी नीतियां लाकर अतीक अहमद जैसे अपराधियों को मिट्टी में मिलाया है। मैं उनके जीरो टॉलरेंस का समर्थन करती हूं। पूजा की इस स्पीच के करीब 8 घंटे बाद अखिलेश ने उनको पार्टी से निकालने का आदेश जारी कर दिया। सपा से निकाले जाने के बाद दैनिक भास्कर से पूजा पाल ने कहा था- मुझे जो सही लगा, मैंने कहा। मैंने न सपा का नाम लिया, न ही अखिलेश यादव का। मैंने सिर्फ अतीक अहमद का नाम लिया। मैंने तो सिर्फ सीएम योगी को धन्यवाद दिया था। इसमें मैंने कोई अपराध नहीं किया। भाजपा जॉइन करने पर कहा- अभी मेरा ऐसा कोई प्लान नहीं है। विधायक पूजा पाल, राजू पाल की पत्नी हैं। 2005 में राजू पाल की हत्या अतीक अहमद ने की थी। सपा ने कहा था- पूजा पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थीं
सपा ने कहा- पूजा पाल ने लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियां कीं। चेतावनी देने के बावजूद उन्होंने इन्हें बंद नहीं किया। इससे पार्टी को नुकसान हुआ। उनका आचरण पार्टी हितों के खिलाफ है। इसी कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से सपा से निष्कासित किया जाता है। साथ ही, उन्हें पार्टी के सभी पदों से हटाया जाता है। अब वह न तो सपा के किसी कार्यक्रम में शामिल होंगी और न ही इसके लिए आमंत्रित की जाएंगी। पूजा पाल को लेकर अब तक किसने क्या कहा जानिए जानिए, कौन हैं पूजा पाल
पूजा पाल प्रयागराज के कटघर मोहल्ले में रहती थीं। 16 जनवरी, 2005 को पूजा की शादी धूमनगंज के उमरपुर नीवां में रहने वाले राजू पाल के साथ हुई थी। राजू पाल उस समय इलाहाबाद के शहर पश्चिमी सीट से बसपा के विधायक थे। पूजा की शादी के महज 9 दिन बाद ही राजू पाल की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। इसमें माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ का नाम आया था। पति की हत्या के बाद पूजा पाल डरी नहीं। वह हत्यारों को सजा दिलाने के लिए लड़ाई लड़ती रहीं। पूजा 2007 में प्रयागराज पश्चिम से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ीं और जीत दर्ज की। इसके बाद 2012 में इसी सीट से माफिया अतीक अहमद को चुनाव हराया। 2017 में बसपा के टिकट पर तीसरी बार चुनाव लड़ीं और हार गईं। इसके बाद 2022 में सपा के टिकट पर कौशांबी की चायल सीट से चुनाव लड़ी और विधायक बनीं। उमेश पाल के बुआ की बेटी हैं पूजा पाल उमेश पाल हत्याकांड के बाद से अतीक अहमद की उलटी गिनती शुरू हुई थी। दरअसल, उमेश पाल बसपा विधायक और पूजा पाल के पति राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह थे। साल-2005 में राजू पाल की हत्या अतीक अहमद ने ही की थी। इस वजह से वह अतीक अहमद के निशाने पर थे। पूजा पाल, उमेश पाल की बुआ की बेटी हैं। उमेश पाल की 24 फरवरी, 2023 की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल हत्याकांड ने काफी तूल पकड़ा था। उस समय विधानसभा में सीएम योगी और नेता विपक्ष रहे अखिलेश यादव के बीच तीखी बहस हुई थी। तभी योगी ने कहा था कि यूपी में माफिया को मिट्टी में मिला देंगे। ——————— ये खबर भी पढ़ें- पूजा पाल 2 साल से बगावती…मुस्लिम वोटर्स साधने को निकाला:योगी की तारीफ अखिलेश को पसंद नहीं; फतेहपुर में पप्पू को निकाला तब भी घिरे विधायक पूजा पाल ने 14 अगस्त को विधानसभा में योगी की तारीफ करने के 8 घंटे बाद ही समाजवादी पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। उससे पहले 11 अगस्त को फतेहपुर में मकबरे में हंगामा हुआ। सपा नेता पप्पू चौहान पर भी FIR हुई। सपा ने अगले दिन पप्पू को पार्टी से निकाल दिया। पढ़िए पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *