कोडरमा जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक हॉट मिक्स प्लांट में आग लग गई। मुर्क़मनाई पंचायत के बरियारडीह स्थित बिरहोर टोला के पास स्थित इस प्लांट में एक ट्रक सहित लाखों का सामान जलकर राख हो गया। पिछले 5 वर्षों से संचालित यह प्लांट कोडरमा और आसपास के क्षेत्रों में बन रही सड़कों के लिए मटेरियल तैयार करता है। प्लांट में तारकोल और अन्य सड़क निर्माण सामग्री को मिक्स किया जाता है। प्लांट में रखा सारा सामान जल गया घटना सोमवार को तब हुई जब टैंकर से अलकतरा को एलडीओ नामक तेल में मिक्स करने के लिए आग जलाई गई। ट्रक का उपचालक आग जलाकर चला गया। कुछ देर बाद आग अलकतरा और एलडीओ के संपर्क में आ गई। इससे आग ने विकराल रूप ले लिया और प्लांट में रखा सारा सामान जल गया। आग लगते ही प्लांट के कर्मचारी मौके से भाग गए। मरकच्चो के अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी तुरंत मौके पर पहुंचे। अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस अग्निकांड में प्लांट को 50 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है।
कोडरमा के हॉट मिक्स प्लांट में लगी भीषण आग:ट्रक समेत लाखों का सामान जला, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
