PM बोले- कांग्रेस-RJD ने मेरी मां को गाली दी:यह देश की हर मां का अपमान, ये लोग जहां मिलें उनका विरोध करें

PM बोले- कांग्रेस-RJD ने मेरी मां को गाली दी:यह देश की हर मां का अपमान, ये लोग जहां मिलें उनका विरोध करें

बिहार के दरभंगा में 27 अगस्त को राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान PM मोदी की मां को गाली दी गई थी। 7वें दिन PM मोदी ने सामने आकर गाली देने का जवाब दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा- बिहार में कुछ दिन पहले जो कुछ हुआ उसकी मैंने कल्पना नहीं की थी। बिहार में कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं। ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं, ये देश की मां-बहन, बेटी का अपमान है। पीएम ने कहा- इस घटना की जितनी पीड़ा मेरे दिल में है, उतनी ही तकलीफ मेरे बिहार के लोगों के दिल में भी है। मैं आपसे अपना दुख साझा कर रहा हूं, ताकि मैं इस पीड़ा को झेल पाऊं। प्रधानमंत्री ने दिल्ली से बिहार की जनता को वर्चुअली संबोधित करते हुए यह बात कही। वे बिहार राज्य जीविका निधि शाखा सहकारी संघ लिमिटेड की शुरुआत के कार्यक्रम में जुड़े थे। 36 मिनट के संबोधन में पीएम ने कहा, ‘मैं गरीब परिवार से हूं। समाज और देश की सेवा में लगा हूं। मैंने हर दिन हर क्षण अपने देश के लिए, देशवासियों के लिए मेहनत की। इसमें मेरी मां का आशीर्वाद, मेरी मां की बहुत बड़ी भूमिका थी। मुझे जन्म देने वाली मां ने मुझे अपने दायित्वों से मुक्त कर दिया था।’ पीएम के भाषण की 5 बड़ी बातें… कार्यक्रम में PM ने इस संस्था के बैंक खाते में 105 करोड़ रुपए की राशि भी ट्रांसफर की। CM बोले- हमने महिला सशक्तीकरण पर शुरू से जोर दिया CM नीतीश ने कहा, ‘जीविका निधि का शुभारंभ किया जा रहा है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करता हूं। इससे जीविका दीदी को राशि मिलने में सुविधा होगी।’ ‘राज्य सरकार ने इस काम के लिए 1000 करोड रुपए की स्वीकृति दी है। जिसमें से 105 हजार करोड़ की राशि जीविका दीदी के खाते में भेजी जा रही है।’ मुख्यमंत्री ने कहा, ’24 नवंबर 2005 को जब हमारी सरकार बनी तो महिलाओं के लिए काम हुआ। उसके पहले वालों ने कोई कुछ काम नहीं किया। हमने महिला सशक्तीकरण पर शुरू से जोर दिया। साल 2013 से पुलिस में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया गया। 2006 में हमने विश्व बैंक से लोन लेकर स्वंय सहायता समूह का गठन किया जिसका नाम हमने जीविका दिया।’ ————— इसे भी पढ़िए… राहुल की यात्रा में PM को गाली, बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़े:पटना में चले लाठी-डंडे, मुजफ्फरपुर-आरा में भी झड़प; गाली देने वाला आरोपी गिरफ्तार राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान PM मोदी को गाली देने के मामले में शुक्रवार को पटना में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़ गए। बीजेपी कार्यकर्ता कांग्रेस ऑफिस के बाहर प्रदर्शन के लिए पहुंचे थे। वो राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। थोड़ी देर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी नारेबाजी शुरू कर दी। पूरी खबर पढ़ें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *