हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से तबाही नहीं थम रही। कुल्लू के अखाड़ा बाजार में आज सुबह तड़के लैंडस्लाइड से दो घर क्षतिग्रस्त हो गए। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत 6 लोग अंदर फंस गए हैं। एनडीआरएफ और लोकल पुलिस ने तीन लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू कर दिया है। वहीं कुल्लू के ही अखाड़ा बाजार में बीते कल लैंडस्लाइड में दबे एनडीआरएफ के जवान को 24 घंटे बाद आज सुबह मलबे से निकाल दिया गया। उसे अस्पताल भेज दिया गया है। जवान की हालत नाजुक बताई जा रही है। मौसम विभाग ने आज सुबह 10 बजे तक किन्नौर, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर और सोलन जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी कर रखी है। अगले कल कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और सिरमौर में यलो अलर्ट दिया गया है। भारी बारिश से प्रदेश 5 नेशनल हाईवे समेत 1359 सड़कें बंद पड़ी हैं। प्रदेश में इस मानसून सीजन में सामान्य से 46 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है। एक जून से 2 सितंबर के बीच 630.2 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है, लेकिन इस बार 921.4 मिलीमीटर बादल बरस चुके हैं। भारी बारिश से नुकसान के PHOTOS…
कुल्लू में लैंडस्लाइड, 2 घर ढहे:एक की मौत, 6 लोग फंसे, NDRF की टीम पहुंची; 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
