भारतीय राष्ट्र समिति (BRS) ने एमएलसी के. कविता को मंगलवार को पार्टी से निलंबित कर दिया। फैसला कविता के पिता और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) ने किया। BRS ने बयान जारी कर कहा, “कविता की गतिविधियां पार्टी के खिलाफ थीं। इसी वजह से फैसला लिया गया है।” दरअसल, एक दिन पहले उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के सहयोगियों पर KCR की छवि को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया था। कविता 2014 से 2019 तक निजामाबाद से लोकसभा सांसद रह चुकी हैं। लंबे समय से पार्टी नेतृत्व को लेकर उनके भाई केटी रामा राव और चचेरे भाई टी हरीश राव के बीच विवाद की खबरें आ रही थीं। कविता के भाई केटी और पार्टी नेताओं पर 5 आरोप 2023 की हार के बाद बीआरएस में खींचतान चल रही ——————————– ये खबर भी पढ़ें… क्या KTR के बहाने तेलंगाना में BJP का ‘ऑपरेशन लोटस’:कविता के आरोपों में कितना दम बीआरएस में पिछले कई दिनों से नेतृत्व को लेकर विवाद चल रहा है। पार्टी प्रमुख केसीआर की बेटी के कविता का कहना है की बीआरएस में कुछ ऐसे लोग हैं। जो इसे भाजपा में मिलान चाहते हैं। 2001 में अलग तेलंगाना राज्य आंदोलन के बीच केसीआर ने अपनी पार्टी बीआरएस शुरू की थी। पूरी खबर पढ़ें… BRS विधायक दलबदल केस, स्पीकर 3 महीने में फैसला लें:सुप्रीम कोर्ट- ऐसी स्थिति मंजूर नहीं 31 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट भारत राष्ट्र समिति (BRS) के 10 विधायकों के दल-बदल केस में सुनवाई की। कोर्ट ने तेलंगाना विधानसभा के स्पीकर को आदेश दिया कि वह संविधान की दसवीं अनुसूची के तहत इन विधायकों को अयोग्य ठहराने की याचिकाओं पर 3 महीने में फैसला लें। पूरी खबर पढ़ें…
केसीआर ने बेटी कविता को पार्टी से निलंबित किया:कहा- BRS विरोधी गतिविधि में शामिल: भाई पर पार्टी को भाजपा में मिलाने का आरोप लगाया था
