पटना में सड़क हादसे में 5 कारोबारियों की मौत:ट्रक में पीछे से घुसी कार, 25 मीटर तक घसीटता रहा ड्राइवर, कटर से काटकर निकाली बॉडी

पटना में सड़क हादसे में 5 कारोबारियों की मौत:ट्रक में पीछे से घुसी कार, 25 मीटर तक घसीटता रहा ड्राइवर, कटर से काटकर निकाली बॉडी

पटना में सड़क हादसे में 5 कारोबारियों की मौत हुई है। बुधवार रात 1 बजे कारोबारियों की कार चलते ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसा परसा बाजार थाना के महोली फ्लाई ओवर के नीचे हुआ है। हादसा इतना भीषण था कि कार ट्रक के अंदर घुस गई। ट्रक के ड्राइवर को इसका पता भी नहीं चला। वह कार को घसीटते हुए 25 मीटर तक दूर तक चला गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। गैस कटर से कार को काटकर सभी शवों को निकाला गया। मरने वालों में गोपालपुर के 50 साल के राजेश कुमार, 38 साल के संजय कुमार, सिपारा के 38 साल के कमल किशोर, 35 साल के प्रकाश चौरसिया और मुजफ्फरपुर के 30 साल के सुनील कुमार शामिल हैं। सभी लोग फतुहा से परसा बाजार होते हुए पटना की ओर आ रहे थे। इसी बीच फ्लाई ओवर के नीचे आगे जा रही ट्रक को कार ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद की कुछ तस्वीरें देखिए…. टक्कर के बाद तेज धमाका हुआ प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर के बाद जोरदार धमाका हुआ और कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परसा बाजार थाना पुलिस और पटना सदर के DSP रंजन कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस को कार में फंसे शवों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। कार को गैस कटर से काटकर शवों को बाहर निकाला गया और पोस्टमॉर्टम के लिए PMCH भेजा गया। कार के अंदर ही पांचों की मौत हुई बताया जा रहा है कि यह सभी कारोबारी फतुहा से पटना वापस लौट रहे थे। इसी दौरान परसा बाजार थाना क्षेत्र के सुईया मोड़ के पास ये हादसा हुआ। पूरी कार ट्रक के अंदर घुस गई। हादसे में कार में बैठे 5 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। परसा बाजार थाना प्रभारी मेनका रानी ने बताया कि मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई। यह सभी गाड़ी के अंदर फंसे थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। ग्रामीणों की मदद से सभी लोगों को बाहर निकाल कर पटना के PMCH में भेजा गया है। ————————— ये खबर भी पढ़िए… पटना में कार ने 5 को रौंदा, 4 की मौत:मरने वालों में 3 बच्चियां, सभी एक ही परिवार के थे, लाशों से लिपटकर रोते रहे लोग पटना में कार ने सोमवार देर शाम 5 लोगों को रौंद दिया। इसमें 4 की मौत हो गई है। सभी एक ही परिवार के थे। मृतकों में एक महिला और 3 बच्चियां शामिल हैं। वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल है। बताया गया कि 2 महिलाएं 3 बच्चियों के साथ शौच के लिए घर से निकली थीं। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिवार वाले उन्हें खोजने निकले। गांव के एक युवक को सड़क पर एक बच्ची का शव मिला। पास ही दूसरी बच्ची का शव पड़ा था। 2 महिलाओं और 3 बच्चियों की बॉडी सड़क पर बिखरी हुई थीं। पूरी खबर पढ़िए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *