झाझा-जमुई मुख्य मार्ग पर संसारपुर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इलाज के लिए जमुई जा रही एम्बुलेंस तीन बार पलट गई। हादसे में 45 वर्षीय मजदूर आनंदी साह की मौत हो गई। मृतक की पत्नी पूजा देवी ने बताया कि उनके पति ठेला चलाकर परिवार का गुजारा करते थे। रविवार रात को बीमार होने पर उन्हें पहले स्थानीय क्लिनिक ले जाया गया। वहां से बेहतर इलाज के लिए एम्बुलेंस से जमुई रेफर किया गया। संसारपुर के पास चालक की लापरवाही से एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 2 छोटे बच्चों के थे पिता घटना के बाद मृतक के परिजनों ने चरघरा गांव के पास सड़क जाम कर दिया। पूजा देवी ने कहा कि उनके दो छोटे बच्चे हैं। परिवार में अब कोई कमाने वाला नहीं है। उन्होंने जिला प्रशासन से बच्चों के भविष्य और शिक्षा के लिए उचित मुआवजे की मांग की है। झाझा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा-बुझाकर एक घंटे बाद जाम हटवाया। थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जाम के दौरान इस मार्ग पर यातायात प्रभावित रहा।
जमुई में एंबुलेंस 3 बार पलटने से मजदूर की मौत:परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया सड़क जाम, 2 नाबालिग बच्चे हुए अनाथ
