जिनपिंग की पसंदीदा ‘रेड फ्लैग’ कार में घूमे मोदी:1958 में कम्युनिस्ट पार्टी के टॉप लीडर्स के लिए बनी, अब चीनी राष्ट्रपति की ऑफिशियल कार

जिनपिंग की पसंदीदा ‘रेड फ्लैग’ कार में घूमे मोदी:1958 में कम्युनिस्ट पार्टी के टॉप लीडर्स के लिए बनी, अब चीनी राष्ट्रपति की ऑफिशियल कार

चीन के तियानजिन में पीएम मोदी को सफर के लिए एक स्पेशल कार ‘होंगकी L5’ दी गई है। ये कार चीन की रॉल्स रॉयस कही जाती है। खुद राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी इसी कार का इस्तेमाल करते हैं। मोदी सोमवार को इसी कार में बैठकर SCO समिट में शामिल होने पहुंचे। जिनपिंग अपनी आधिकारिक यात्राओं के दौरान इसी कार का इस्तेमाल करते हैं। होंगकी कार को रेड फ्लैग के नाम से भी जाना जाता है। जिनपिंग 2019 में जब भारत दौरे पर आए थे, तब भी उन्होंने इसी कार का इस्तेमाल किया था। इस कार का इतिहास 1958 से शुरू होता है, तब चीन की सरकारी कंपनी फर्स्ट ऑटोमोटिव वर्क्स (FAW) ने इसे कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) के बड़े नेताओं के लिए बनाया था। इस कार को मेड इन चाइना का प्रतीक माना जाता है। ——————————- मोदी के चीन दौरे से जुड़ीं ये खबरें भी पढ़ें… मोदी के चीन दौरे पर वर्ल्ड मीडिया:CNN ने लिखा- मोदी को रेड कार्पेट वेलकम मिला; NYT ने कहा- ट्रम्प से नाराज जिनपिंग ताकत दिखा रहे पीएम मोदी 30 अगस्त को पूरे सात साल बाद चीन पहुंचे हैं। उन्होंने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की मीटिंग से पहले आज चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। पूरी खबर यहां पढ़ें… मोदी ने जिनपिंग को भारत आने का न्योता दिया:आतंकवाद से लड़ने में चीन का साथ मांगा; एक मंच पर दिखे मोदी और पाकिस्तानी पीएम सात साल बाद चीन पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। दोनों के बीच 50 मिनट बातचीत हुई। बातचीत के बाद मोदी ने जिनपिंग को भारत में आयोजित ब्रिक्स 2026 में आने के लिए न्योता दिया। पूरी खबर यहां पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *