PoK के गिलगित-बाल्टिस्तान में एक हेलिकॉप्टर के क्रैश होने से दो पायलटों सहित पांच क्रू मेंबर्स की मौत हो गई। गिलगित-बाल्टिस्तान सरकार के प्रवक्ता फैजुल्लाह फारक ने बताया कि यह हादसा डायमर जिले के चिलास इलाके में हुआ। डायमर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अब्दुल हमीद ने कहा कि हेलिकॉप्टर एक नए हेलीपैड पर टेस्ट लैंडिंग कर रहा था, तभी यह हादसा हुआ। दुर्घटना का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। यह हाल के हफ्तों में दूसरा हेलिकॉप्टर हादसा है। पिछले महीने खैबर पख्तूनख्वा सरकार के एक हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की घटना सामने आई थी। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… अफगानिस्तान में 6.0 तीव्रता का भूकंप; जान-माल के नुकसान की खबर नहीं अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में रविवार देर रात 6.0 तीव्रता का भूकंप आया। इसका केंद्र बसावुल से 36 किमी दूर और गहराई 10 किमी रही। फिलहाल जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। यह इलाका लगातार भूकंप प्रभावित क्षेत्र माना जाता है।
वर्ल्ड अपडेट्स:अफगानिस्तान में 6.0 तीव्रता का भूकंप; जान-माल के नुकसान की खबर नहीं
