एमपी कांग्रेस अध्यक्ष को घेरा, कार का कांच फोड़ा:रतलाम में भाजपा नेता मनोहर धाकड़ पर बयान से समाज नाराज; पटवारी ने माफी मांगी

एमपी कांग्रेस अध्यक्ष को घेरा, कार का कांच फोड़ा:रतलाम में भाजपा नेता मनोहर धाकड़ पर बयान से समाज नाराज; पटवारी ने माफी मांगी

रतलाम में मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के काफिले को धाकड़ समाज ने घेर लिया। उन्हें काले झंडे दिखाए। उनकी कार के शीशे मुक्के मारकर तोड़ दिए। पटवारी ने एक सभा में मंच से भाजपा से जुड़े मंदसौर के धाकड़ समाज के दो नेताओं को लेकर बयान दिया था। जिसके विरोध में नाराज समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया। जीतू पटवारी ने काफिला रोककर समाजजनों से उस बयान पर माफी मांगी। उन्होंने समाज के लोगों को अपना रिश्तेदार बताया। वह रविवार को रतलाम में ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ जनसमर्थन यात्रा में पहुंचे थे। भाजपा नेता धाकड़ पर ये दिया था बयान कांग्रेस ने हमले की कराई एफआईआर
जीतू पटवारी पर हमले के बाद कांग्रेस के प्रदेश महासचिव किशन सिंघाड़ की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। किशन सिंघाड़ ने स्टेशन रोड थाने पर जावरा जनपद के पूर्व अध्यक्ष रामविलास धाकड़ व मंडल अध्यक्ष अशोक धाकड़ के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने अभी सिर्फ अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज की है। एएसपी राकेश खाखा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अब देखें प्रदर्शन की चार तस्वीरें.. पटवारी बोले- सीएम मेरी हत्या कराना चाहते हैं
जनसमर्थन यात्रा शहीद चौक पहुंची। यहां आमसभा को संबोधित करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि वे नशे के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, इसलिए मुख्यमंत्री मोहन यादव उनकी हत्या कराना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि रतलाम आने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं से उन पर हमला कराया गया। उनके पुतले भी जलाए जा रहे हैं। सीएम के बयान ‘रात में ज्यादा हो गई होगी’ पर पटवारी ने कहा कि मैंने और मेरे परिवार ने कभी किसी तरह का नशा नहीं किया है। अगर कोई यह साबित कर दे तो वे राजनीति छोड़ देंगे। सभा में क्या बोल पटवारी नशे के खिलाफ कहा तो हमले करा रहे
जीतू पटवारी ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि पूरा प्रदेश नशे की चपेट में है। जब वे नशे के खिलाफ बोलते हैं तो उन पर हमले कराए जाते हैं। पटवारी ने आरोप लगाया कि एमडी और नशे का कारोबार बीजेपी नेताओं की मिलीभगत से चल रहा है। इस धंधे में शामिल लोगों के साथ कई बार बीजेपी नेताओं की तस्वीरें भी सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि जगदीश देवड़ा, विश्वास सारंग, प्रहलाद पटेल और अन्य नेताओं की तस्वीरें ऐसे लोगों के साथ देखी गई हैं। पटवारी ने साफ कहा कि विपक्ष होने के नाते वे नशे के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे, चाहे इसके लिए उन्हें किसी भी हद तक क्यों न जाना पड़े। पीएम मोदी खुद विदेशी चीजें अपनाते हैं
जीतू पटवारी ने कहा कि पीएम कहते हैं “स्वदेशी अपनाओ, देश बचाओ”, जबकि खुद 10 लाख का अरमानी सूट पहनते हैं, जो इटली से आता है। जूते डेढ़ लाख के पहनते हैं, वह भी इटली से आते हैं। जो चश्मा पहनते हैं वह रेबिन का है, जो अमेरिका का है। मोदी जी के पास आईफोन है, जो भी अमेरिका का है। खुद विदेशी चीजें अपनाते हैं और देश में कहते हैं “स्वदेशी अपनाओ, देश बचाओ”। खुद क्या करते हैं और बच्चों से कुछ और करवाते हैं। यही बीजेपी और आरएसएस की नीति है। राहुल गांधी को क्या-क्या नामों से बोला जाता है। सोशल मीडिया पर 20 हजार करोड़ रुपए खर्च किए गए राहुल गांधी की इमेज खराब करने के लिए। नशे के खिलाफ लड़ता रहूंगा
इंदौर में बच्चियां पढ़ने जाती हैं। अगर वहां नशा बिकता है, तो उसमें कई परिवारों के बच्चे और बच्चियां ग्रसित हो जाते हैं। माता-पिता को क्या पीड़ा नहीं होती है? मैंने कहा कि मोहन यादव इस पर ध्यान दो, क्या मैंने कोई गुनाह किया? मेरे पुतले जलवाते हैं। मुझ पर हमला करवाना चाहते हैं। मैं किसान का बेटा हूं। मोहन यादव जी, आप मुझ पर जितने हमले कराओगे, उतनी ही छाती ठोक कर मैं लड़ूंगा और आगे बढ़ता रहूंगा। नशे के खिलाफ अभियान नहीं रोकूंगा
पटवारी ने कहा कि यह मुझ पर पांचवां हमला है। आज तक मेरी सुरक्षा में एक भी पुलिसकर्मी नहीं लगाया गया। मोहन भैया मेरी हत्या भी करवा देंगे, तब भी नशे के खिलाफ अभियान नहीं रोकूंगा। मुझे नहीं पता था कि मुख्यमंत्री और बीजेपी को मुझसे इतनी नफरत है। लोकतंत्र में स्वस्थ परंपरा होती है, आरोप-प्रत्यारोप होते हैं। आज बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने मेरी गाड़ी पर पत्थर मारे। लाठी-डंडे लेकर मारने की कोशिश की। मोहन भैया, यह मध्यप्रदेश की तस्वीर है। अगर मेरी हत्या करवाकर नशा रोका जा सकता है तो करवा दो, लेकिन नशे के खिलाफ मैं लगातार बोलता रहूंगा। “वोट चोर गद्दी छोड़” जनसमर्थन यात्रा निकाली इससे पहले जनसमर्थन यात्रा दाेपहर करीब दो बजे बाजना बस स्टैंड से शुरू हुई। इस दौरान कार में जीतू पटवारी, कांतिलाल लाल भूरिया सवार हुए। अन्य नेता और कार्यकर्ता पैदल चले। सभी ने “वोट चोर गद्दी छोड़” लिखी टी शर्ट पहनी हुई थी। वे हाथों में कांग्रेस के झंडे लेकर चल रहे थे और नारेबाजी कर रहे थे। शहीद चौक में आमसभा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *