कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र में एनएच-20 बायपास रोड स्थित ए. आर. यामाहा इंटरप्राइजेज शोरूम में रविवार रात चोरी हुई। चोरों ने शोरूम की छत काटकर वारदात को अंजाम दिया। शोरूम संचालक अभिषेक कुमार ने बताया कि रविवार रात वर्कशॉप मैनेजर विशाल सिंह ने दुकान बंद की थी। सोमवार सुबह जब वर्कशॉप खुली तो एलबेस्टर की छत कटी हुई मिली। जांच में पता चला कि कैश काउंटर से 80 हजार रुपए नगद गायब थे। 50 हजार रुपए के मोटर पार्ट्स भी चुरा लिए चोरों ने स्पेयर पार्ट्स एरिया से करीब 50 हजार रुपए के मोटर पार्ट्स भी चुरा लिए। इसके अलावा ऑफिस के दो मोबाइल फोन भी गायब मिले। चोरों ने सीसीटीवी का वायरिंग सिस्टम भी काट दिया, जिससे घटना की कोई रिकॉर्डिंग न हो सके। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इधर, घटना की सूचना तिलैया पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। पुलिस ने कहा कि शोरूम के आस-पास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा। दो माह पूर्व बगल के टीवीएस शो रूम में हुई थी चोरी बताते चलें कि कोडरमा जिले में बीते एक सप्ताह में आधे दर्जन से ज्यादा चोरी की घटनाएं घट चुकी हैं। इन घटनाओं को लेकर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी द्वारा भी नाराजगी जताई गई है। साथ ही एसपी को इसके रोकथाम के लिए भी निर्देशित किया गया है। बताते चलें कि जहां चोरी की घटना घटी है, उसके ठीक बगल में स्थित टीवीएस शो रूम में भी विगत दो माह पूर्व इसी तरह कि घटना को अंजाम दिया गया था।
कोडरमा में यामाहा शोरूम में चोरी:छत काटकर घुसे चोर, 80 हजार नकद समेत 1.30 लाख का सामान ले गए
