लातेहार जिले के हेरहंज प्रखंड स्थित डाटप पाटम जलप्रपात में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। नहाने के दौरान दो युवक गहरे पानी में डूब गए। घटना शाम साढ़े पांच बजे की है। दोनों युवक अपने 9 दोस्तों के साथ जलप्रपात घूमने आए थे। रजवाडीह निवासी नितीश कुमार (18) सबसे पहले नहाने गया। वह गहरे पानी में डूबने लगा। उसे बचाने के लिए उसका दोस्त शनि कुमार (18) पानी में कूदा। लेकिन वह भी डूब गया। दोस्तों ने दोनों को बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। उन्होंने तुरंत गांव जाकर परिजनों को सूचना दी। स्थानीय लोगों की मदद से शनि कुमार का शव बरामद कर लिया गया। नीतीश कुमार अभी भी लापता है। उसकी तलाश जारी है। ग्रामीणों का आरोप है कि घटना की सूचना के तीन घंटे बाद तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। हेरहंज थाना प्रभारी कृष्ण पाल सिंह पवैया ने बताया कि एक युवक का शव मिल गया है। दूसरे की तलाश की जा रही है। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
लातेहार के डाटप पाटम जलप्रपात में हादसा:नहाने के दौरान दो युवक गहरे पानी में डूबे, एक की मौत, दूसरे की तलाश जारी
