सारंडा जंगल से दो कुख्यात नक्सली गिरफ्तार:छत्तीसगढ़ का हिडिमा 35 मामलों में वांटेड, अरेस्टिंग से महिला दस्ते के शोषण का खुलासा

सारंडा जंगल से दो कुख्यात नक्सली गिरफ्तार:छत्तीसगढ़ का हिडिमा 35 मामलों में वांटेड, अरेस्टिंग से महिला दस्ते के शोषण का खुलासा

पश्चिमी सिंहभूम जिले में पुलिस और कोबरा 209 बटालियन की संयुक्त टीम ने सारंडा के दुर्गम जंगल क्षेत्र में दो कुख्यात नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। गिरफ्तार नक्सलियों में भाकपा (माओवादी) संगठन का सब जोनल कमेटी सदस्य संदीप उर्फ हिडिमा पांडेयाम और एरिया कमांडर शिवा बोदरा उर्फ शिबू शामिल हैं। टीम ने अभियान के दौरान हथियार, कारतूस, मैगजीन, वॉकी-टॉकी, डेटोनेटर और आईईडी बनाने का सामान भी बरामद किया। महिला दस्ते के शोषण का खुलासा पूछताछ के दौरान नक्सलियों ने संगठन के भीतर चल रही कई आपराधिक गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संगठन का केंद्रीय समिति सदस्य अनल उर्फ रमेश महिला दस्ते की सदस्यों का शारीरिक शोषण करता है। कई बार जबरन गर्भपात भी करवाया गया है। यह खुलासा माओवादी संगठन की आंतरिक क्रूरता और अमानवीयता को साफ बताता है। लंबे समय से सक्रिय थे दोनों नक्सली गिरफ्तार किए गए दोनों नक्सली मूल रूप से छत्तीसगढ़ के निवासी हैं और पिछले 10 वर्षों से सारंडा व कोल्हान के जंगलों में सक्रिय थे। हिडिमा पर हत्या, लूट और आईईडी विस्फोट जैसे 35 संगीन मामले दर्ज हैं, जबकि शिवा के खिलाफ 9 गंभीर आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं। पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान को और तेज किया जाएगा ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *