सहरसा में विवाहिता की संदिग्ध मौत:पति के अवैध संबंध से थी परेशान, भाई बोला- सास और ननद ने मिलकर की हत्या

सहरसा में विवाहिता की संदिग्ध मौत:पति के अवैध संबंध से थी परेशान, भाई बोला- सास और ननद ने मिलकर की हत्या

सहरसा में 26 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। घटना बसनही थाना क्षेत्र के मुकुंद नगर मकड़ी गांव की है। मृतका की पहचान सुवि कुमारी, पत्नी राजकुमार मंडल के रूप में हुई है। घटना के बाद ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मायके वालों का आरोप मृतका के भाई फंटूश कुमार ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि करीब तीन साल पहले बहन की शादी राजकुमार मंडल से हुई थी। राजकुमार पंजाब में मजदूरी करता था, लेकिन उसका किसी अन्य महिला से अवैध संबंध था। इसी वजह से पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था। भाई का दावा है कि, पिछले साल सुवि दो माह की गर्भवती थी, तभी उसे दवा खिलाकर जबरन गर्भपात कराया गया। बुधवार को भी पति, सास और ननद ने मिलकर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। जब वे मौके पर पहुंचे, तो सुवि का शव कमरे में पड़ा था और ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार थे। पुलिस की कार्रवाई थाना प्रभारी शारदा कुमारी ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। मौत के कारणों का खुलासा रिपोर्ट आने के बाद होगा। आवेदन मिलने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोग ससुराल वालों की गिरफ्तारी और मृतका के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *