छात्रा की हत्या मामले में नहीं हुई अपराधियों की गिरफ्तारी:पुलिया के पास मिला था शव, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भीम आर्मी का आक्रोश मार्च

छात्रा की हत्या मामले में नहीं हुई अपराधियों की गिरफ्तारी:पुलिया के पास मिला था शव, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भीम आर्मी का आक्रोश मार्च

औरंगाबाद में परीक्षा देकर घर लौट रही छात्रा की हत्या के 15 दिन से अधिक समय बीत जाने बाद अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। मामले को लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं में गुरुवार को शहर में आक्रोश मार्च सह कैंडल मार्च निकाला।यह विरोध प्रदर्शन एवं कैंडल मार्च शहर के गांधी मैदान से चलकर मुख्य बाजार होते हुए रमेश चौक पहुंची।रमेश चौक पर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर मृतका गौरी को सच्ची श्रद्धांजलि दी। विरोध प्रदर्शन एवं कैंडल मार्च का नेतृत्व भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष करण पासवान ने किया। करण पासवान ने बताया कि जम्होर थाना क्षेत्र के परसिया गांव की गौरी कुमारी को कुछ दिन पूर्व अपराधियों ने हत्या कर दी थी। वह औरंगाबाद से एमए की परीक्षा देकर अपने घर लौट रही थी, लेकिन कुछ अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद जम्होर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई, लेकिन अभी तक पुलिस प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई और नहीं अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। बोले- गिरफ्तारी नहीं हुई, तो आंदोलन होगा जिले में लगातार ऐसी घटनाएं हो रही है। पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कड़ा एक्शन नहीं लिया जा रहा है, जिसके कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। अगर जल्द ही गौरी के हत्यारों को गिरफ्तार नही किया गया तो बड़े पैमाने पर आंदोलन होगा। इस दौरान सभी लोगों ने जिला प्रशासन व जम्होर थाना के विरोध नारेबाजी भी की।भीम आर्मी जिला उपाध्यक्ष करण रेड्डी ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से लगातार ऐसी घटनाएं हो रही है, जिसके अपराधी पुलिस की चुंगल से फरार चल रहे है। अगर समय पर कार्रवाई होती रहती तो अपराधियों का मनोबल नही बढ़ता। अगर गौरी के हत्यारों को गिरफ्तार नही किया गया तो विशाल आंदोलन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *